तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज पुडुचेरी मेंं एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
By anand rajEdited By: Updated: Sat, 14 May 2016 09:17 AM (IST)
चेन्नई/तिरुवनंतपुरम/पुडुचेरी। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। यहां आगामी 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा। बता दें कि तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों, केरल में 140 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर 16 मई को मतदान होना है।
ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में खुलेगा भाजपा का खाता!पुडुचेरी में अमित शाह की रैली चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से सभी राजनीतिक दल अपने पूरे दमखम के साथ वोटरों को लुभाने और अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील करेंगे। पुडुचेरी में भारतीय जनता पार्टी भी पूरी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। आज यहां राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः सोनिया के देश प्रेम को भी जानता हूं और पुत्र मोह को भीः अमित शाह अमति शाह आज पुडुचेरी के ओल्ड हेलीपैड ग्राउंड में सुबह 11 बजे पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह इसके बाद केरल के त्रिवेन्द्रम में होटल ताज विवांता में एक प्रेस कांफ्रेन्स को भी संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः पहली बार केरल के राज्यपाल वोट डालेंगे बता दें कि 16 मई को वोटिंग के बाद 19 मई को वोटों की गिनती होगी। इस दिन तमिलनाडु , केरल, पुडुचेरी के अलावा पश्चिम बंगाल और असम में हुए चुनाव के भी वोटों की गिनती होगी। असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें