Move to Jagran APP

'पानी की ट्रेन' के इंतजार में रात भर पटरियों पर बैठे रहे लातूर के लोग

मंगलवार सुबह पानी के दस टैंकर लेकर स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

By Manoj YadavEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2016 09:59 AM (IST)
Hero Image

लातूर। पानी की कीमत क्या होती है, यह भयंकर सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र के लातूर के बाशिंदों से पूछा जा सकता है। मंगलवार सुबह पानी के दस टैंकर लेकर स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई लोग तो इतना उत्साहित थे कि रात भर पटरियों पर बैठे रहे।

यह 'वाटर ट्रेन' सोमवार दोपहर मिराज स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन में 10 टैंकर लगे हैं जिनमें हर एक में 54 हजार लीटर पीने का पानी भरा हुआ है। यह पानी मिराज स्टेशन पर उजानी बांध से भरा गया है। जैसे ही ट्रेन लातूर पहुंची, ड्रायवरों का हार-फूल से स्वागत किया गया। लातूर के मेयर शेख अख्तर के मुताबिक, यह लातूर निवासियों के लिए बेहद अहम दिन है।

पढ़ेंः मराठवाड़ा की प्यास बुझाने पानी लेकर लातूर पहुंची ट्रेन, हुआ जोरदार स्वागत

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोटा वर्कशाप को 50-50 टैंक वैगन वाली दो ट्रेनें मिली थीं। दोनों ट्रेनों को गर्मियों के दौरान सूखाग्रस्त लातूर के लिए भेजा जा रहा है। बताया गया है कि आवश्यकता के अनुसार तीसरी ट्रेन का भी प्रबंध किया जाएगा। ट्रेन के एक वैगन में 54,000 लीटर पानी आता है।

पढ़ेंः महाराष्ट्र: लातूर में जल संकट गहराया, पानी के लिए रातभर जाग रहे हैं लोग