Move to Jagran APP

पुत्तिंगल मंदिर हादसे में अब तक 112 की मौत, 25 के खिलाफ केस दर्ज

केरल के कोल्लम जिले में पुत्तींगल मंदिर में हुए भीषण अग्निकांड के बाद केरल पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

By Manoj YadavEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2016 02:45 PM (IST)
Hero Image

कोल्लम। केरल के कोल्लम जिले में पुत्तींगल मंदिर में हुए भीषण अग्निकांड के बाद केरल पुलिस ने फायरवर्क्स से जुड़े मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। मंदिर के स्टोरकीपर को भी गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में पुलिस कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है। केस दर्ज होने के बाद से मंदिर प्रशासन के कुछ लोग गायब हो गए हैं। पैराव्वुर पुलिस ने पच्चीस लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है, जिसमें पंद्रह टेंपल कमेटी के सदस्य, दो फायरवर्क कांट्रैक्टर और आठ अन्य लोग शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः केरल के मंदिर में आतिशबाजी, 'सूर्यमुखी' बना लोगों की मौत का कारण

उधर, चीफ कंट्रोलर सुदर्शन कमल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने हादसा स्थल का दौरा किया और ताजा जानकारियां ली। सुदर्शन ने कहा कि हमने कुछ सैंपल्स लिए हैं जिसे टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद ही बता पाएंगे कि किस तरह के केमिकल का प्रयोग किया गया है। आतिशबाजों ने कई तरह के नियमों का उल्लंघन किया है। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के मुताबिक रात दस बजे के बाद कोई पटाखे नहीं दाग सकता है।

पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही है। फायर और बचाव दल के अधिकारी दुर्घटनास्थल की जांच के लिए मंदिर परिसर में मौजूद हैं।

हलके के सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रकुमार ने कहा है कि हमने पटाखे रखने का आदेश देने से इंकार किया था।

वहीं मंदिर के मुख्य कर्ताधर्ता फरार बताए जा रहे हैं। 112 लोगों की मौत और 388 लोगों के घायल होने के बाद मंदिर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हालांकि केरल गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें को अभी तक 107 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। केरल के सीएमओ की तरफ से 109 लोगों के मरने की और 383 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है।

पुत्तिंगल मंदिर हादसा: कानों में गूंज रही हैं दर्दनाक चीखें

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे और गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को 'हृदय विदारक' और 'चौंकाने वाली' बताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर पुत्तिंगल मंदिर में हो रही थी आतिशबाजी

घायलों को कई अन्य अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। केरल में हुए इस भीषण हादसे के बाद समूचे देश में मातम छा गया है। चांडी ने कोल्लम में कैबिनेट की आपात बैठक के बाद कहा कि मंदिर में आतिशबाजी की अनुमति नहीं दी गई थी, फिर भी यह कार्यक्रम हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर में आतिशबाजी पर पूरी तरह रोक लगाना भी मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। चांडी ने कहा, ‘‘इस हादसे से हम सबकी आंख खुल जानी चाहिए और सभी को दिशा-निर्देश के पालन में सहयोग करना चाहिए।’’ केरल के राज्यपाल पी. सतशिवम ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इस तरह की दुखद घटनाएं पर्वों के दौरान कड़े सुरक्षा उपायों की जरूरत बताती हैं।’’ भीषण हादसे को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने रविवार को अपने चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए।

पुत्तिंगल मंदर में हादसे की देखें ताजा तस्वीरें

मालूम हो, रविवार तड़के करीब 3:30 बजे आतिशबाजी के दौरान मंदिर में भयंकर आग लग गई थी। बड़ी संख्या में घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से कई की हालत बहुत खराब है। इस बीच, केरल के डीजीपी के मुताबिक, हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। केरल सरकार ने हादसे की अपराध शाखा से जांच के साथ ही इसकी उच्च न्यायालय के एक अवकाशप्राप्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच का भी आदेश दिया है।

केरल अग्निकांड: पाक पीएम नवाज शरीफ ने मोदी को फोन कर संवेदना जताई

हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कोल्लम में हादसे की जगह पर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल भी जाना। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, राज्य के सीएम भी साथ थे। पीएम के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कोल्लम पहुंचे हैं।

पीएम का कहना था कि उन्होंने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को तुरंत मुंबई या दिल्ली हेलीकॉप्टर से शिफ्ट करने का भी सुझाव राज्य के सीएम काे दिया। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हादसे वाली जगह का दौरा किया और बाद में वह घायलों से मिलने पहले तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज और फिर एक अन्य अस्पताल भी गए। पीएम मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत सरकार केरल के लोगों के साथ खड़ी है।

पुत्तिंगल मंदिर हादसे पर बोले मोदी, इस दुख की घड़ी में केंद्र राज्य के साथ खड़ा

मंदिर में कब लगी आग

शनिवार की रात से आतिशबाजी शुरू हुई। जो सुबह करीब चार बजे तक चली। उसी दौरान मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई। आग में देवोस्वोम बोर्ड की बिल्डिंग पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है। पुत्तींगल देवी मंदिर परिसर में बड़े पैमाने पर आतिशबाजी करना आम बात है।

खास तौर पर 14 अप्रैल को शुरु होने वाले मलयालम नववर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में आतिशबाजी की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक आग उस समय लगी जब मंदिर में पूजा-पाठ चल रहा था। काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने का प्रयास अभी भी जारी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मंदिर परिसर में आतिशबाजी हो रही थी जिसके कारण आग लग गई। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।