सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में झंडा फहराने का आदेश है एचआरडी की सनक : उमर अब्दुल्ला
सभी 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के परिसरों में तिरंगे का ध्वजारोहण किए जाने के केंद्र सरकार के आदेश के कई हस्तियों ने स्वागत किया है। लेकिन जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र के इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सनक करार दिया है।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Fri, 19 Feb 2016 09:52 PM (IST)
नई दिल्ली। सभी 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के परिसरों में तिरंगे का ध्वजारोहण किए जाने के केंद्र सरकार के आदेश के कई हस्तियों ने स्वागत किया है। लेकिन जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र के इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सनक करार दिया है।
केंद्रीय विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों की बैठक में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के लिए गए इस फैसले पर शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'झंडारोहण करने का फैसला सिर्फ लोगों के अलग-थलग होने की भावना को दूर करने के लिए है। अन्यथा कश्मीर और पूर्वोत्तर की समस्याएं दशकों पहले सुलझा ली गई होंती।'ये भी पढ़ें- अब सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रोजाना फहराएगा तिरंगा, JNU से शुरूआत हालांकि उन्होंने कहा कि वह तिरंगा फहराए जाने के फैसले के खिलाफ नहीं हैं। जबकि यह अनूठा फैसला विभिन्न विश्वविद्यालयों में उठ रही अलगाववादी भावनाओं को दूर करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा, 'मैं अनूठे समाधान के लिए राजी हूं लेकिन हम इस बात से खुद को बहला नहीं सकते कि जेएनयू या जाधवपुर में लगे नारे इस कदम से गायब हो जाएंगे।'
झंडा देश का स्वाभिमान : शिखर धवन दूसरी ओर, एशिया कप के एक प्रोमोशनल कार्यक्रम में नई दिल्ली में भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, 'विश्वविद्यालयों में झंडा फहराया जाना चाहिए। यह देश का स्वाभिमान है। हालांकि हमने एक संवेदनशील मुद्दे को छू दिया है। आप जिस देश में रह रहे हैं उसके खिलाफ नहीं बोलना चाहिए।' धवन ने कहा, मैं पिछली रात कब्बडी देख रहा था। जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ मैं उसके सम्मान में खड़ा हो गया। मैं तो तिरंगे के लिए ही खेलता हूं। देश के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान है। एक नागरिक के तौर पर हमें अपने किए की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'
तिरंगे से नई बुलंदियां छूने की प्रेरणा : अक्षय फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सभी विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तिरंगे से लोगों को नई बुलंदियां छूने की प्रेरणा मिलती है। एक सैन्य कर्मी के बेटे अक्षय आजकल अपनी देशभक्ति की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।