EPF पर 60 फीसद टैक्स लगाने का प्रस्ताव सरकार ने लिया वापस
ईपीएफ पर टैक्स लगाने वाली मोदी सरकार ने विपक्ष के विरोध के बाद टैक्स प्रस्ताव को वापस ले लिया है। लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बयान देते हुए कहा कि ईपीएफ निकासी पर टैक्स नहीं लगेगा
नई दिल्ली। ईपीएफ पर टैक्स लगाने वाली मोदी सरकार ने विपक्ष के विरोध के बाद टैक्स प्रस्ताव को वापस ले लिया है। लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बयान देते हुए कहा कि ईपीएफ निकासी पर टैक्स नहीं लगेगा।
आम बजट में सरकार ने ईपीएफ निकासी पर 60 फीसद टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया था। इस फैसले की जमकर आलोचना हुई थी। जेटली ने सदन में बोलते हुए कहा कि एनपीएस (नेश्नल पेंशन स्कीम) पर टैक्स लागू रहेगा। वित्त मंत्री के इस बयान के बाद ईपीएल मसले पर बरकरार संशय खत्म हो गया।
इससे पहले कांग्रेस ने सरकार के फैसले के विरोध में सोमवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। विपक्ष के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री से ईपीएफ मामले में दोबारा विचार करने को कहा था।
गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि में टैक्स के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और टैक्स को वापस लेने की मांग की गई। केंद्र सरकार ने बजट में ईपीएफ से 40 फीसदी से ज्यादा की निकासी पर टैक्स का ऐलान किया था। इस फैसले के बाद राहुल गांधी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के दबाव के अागे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा। वित्त मंत्री ने ईपीएफ निकासी पर टैक्स का प्रस्ताव वापस लिया।
पढ़ें: EPF पर टैक्स वापसी संभव, PM मोदी ने अरुण जेटली को दी सलाह