Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नालंदा विवि के लिए सात देशों के साथ समझौता

दुनिया की प्रख्यात विद्यापीठ रहे नालंदा विश्वविद्यालय को पुनस्र्थापित करने के लिए भारत ने सात देशों के साथ समझौता किया है। गुरुवार को जिन देशों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए, उनमें आस्ट्रेलिया, कंबोडिया, सिंगापुर, ब्रुनेई, न्यूजीलैंड, लाओ पीडीआर और म्यांमार शामिल हैं। बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय

By Edited By: Updated: Thu, 10 Oct 2013 07:00 PM (IST)
Hero Image

ब्रुनेई। दुनिया की प्रख्यात विद्यापीठ रहे नालंदा विश्वविद्यालय को पुनस्र्थापित करने के लिए भारत ने सात देशों के साथ समझौता किया है। गुरुवार को जिन देशों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए, उनमें आस्ट्रेलिया, कंबोडिया, सिंगापुर, ब्रुनेई, न्यूजीलैंड, लाओ पीडीआर और म्यांमार शामिल हैं।

बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने में यह समझौता अहम साबित होगा। पूर्वी एशिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने परियोजना को समर्थन दे रहे देशों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि नालंदा विश्वविद्यालय पर अंतर-सरकारी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस विश्वविद्यालय में अगले साल अकादमिक सत्र शुरू हो जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि पूर्वी एशियाई देशों के छात्र और शिक्षक इसमें भागीदार होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री आसियान-भारत सम्मेलन के लिए बुधवार को यहां पहुंचे हैं।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर