Move to Jagran APP

पठानकोट हमले पर पाक को घेरने के लिए भारत ने अमेरिका से मांगी मदद

पठानकोट हमले पर पाकिस्तान को घेरने के लिए भारत ने अब अमेरिका से मदद मांगी है।

By kishor joshiEdited By: Updated: Thu, 07 Apr 2016 08:30 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। पठानकोट हमले पर पाकिस्तान को घेरने के लिए भारत ने अब अमेरिका से मदद मांगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआइ) सहित कुछ विदेशी जांच एजेंसियों से संपर्क साधा है।

पढ़ें: शिवसेना ने पाक जेआइटी को लेकर केंद्र पर किया हमला

सरकारी सूत्रों ने बुधवार को कहा कि एफबीआइ सहित कुछ विदेशी एजेंसियों से साइबर सुबूत मजबूत करने में मदद मांगी है। पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने ये सुबूत छोड़े थे। हमले के तुरंत बाद ही जैश के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ को अकलाम डॉट कॉम और रंगनूर डॉट कॉम नामक वेबसाइटों पर वीडियो में हमले की जवाबदेही स्वीकार करते देखा गया था। ये दोनों वेबसाइटें अमेरिकी डोमेन सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दिए गए हैं।


पढ़ें: पठानकोट हमले के जरिए भारत पाकिस्तान को कर रहा है बदनाम : पाक JIT

पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम (जेआइटी) के भारत पहुंचने से पहले ही अकलाम को बंद कर दिया गया। दूसरी साइट अभी भी चल रही है लेकिन वहां से वीडियो हटाया जा चुका है। इस वेबसाइट के लिए भुगतान एक यूरोपीय देश के रास्ते किया गया। एनआइए ने भुगतान करने वाले व्यक्ति का ब्योरा मांगा है। भुगतान के बाद डोमेन प्रोवाइडर के साथ ठेके का नवीकरण हुआ था। पठानकोट में 80 घंटे तक चले संघर्ष के बाद बरामद हथियार और अन्य उपकरणों के बारे में एनआइए ने दूसरी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क साधा है। पाकिस्तान से आई जेआइटी को एनआइए ने बता दिया था कि पारस्परिक आधार पर तय नियम एवं शर्तो के अनुसार सहयोग किया जा रहा है। एनआइए ने यह भी कहा था कि उसे पाकिस्तान आने की अनुमति मिलने की प्रतीक्षा है।