भारत के विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को किया तलब
विदेश मंत्रालय के मुताबिक विदेश सचिव जयशंकर ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया है।
नई दिल्ली(जेएनएन)। घुसपैठ को लेकर आज विदेश सचिव एस जयशंकर ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया है। विदेश प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि पाक उच्चायुक्त को तलब करने की मुख्य वजह पाकिस्तान की ओर से जारी आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए कड़ी चेतावनी देना था। घाटी पार से आंतकवादियों को प्रशिक्षित कर भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने पर विदेश मंत्रालय द्वारा बासित को डेमार्श जारी किया गया।
बता दें कि घाटी में बुरहान वानी के इनकाउंटर पर विरोध प्रदर्शनों के बाद से भारत सरकार पाक को हर मोर्चे पर आड़े हाथों ले रही है। हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सार्क सम्मेलन में पाक जाकर पाकिस्तान को खूब खरी-खरी सुनाई थी। साथ ही कहा था एक देश का आंतकवादी दूसरे के लिए कभी शहीद नहीं होना चाहिए।
पढ़ेंः भाबरा में बोले पीएम, 'कश्मीरियत- इंसानियत को कभी नहीं पहुंचेगी ठेस'
इसी कड़ी में भारतीय विदेश मत्रालय ने अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि आंतकवादियों को पाकिस्तान में भारत पर हमला करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता था, जो कि पाकिस्तानी नेताओं की वादा खिलाफी को दर्शाता है।
साथ ही विदेश प्रवक्ता स्वरूप ने बताया कि 25 जुलाई 2016 को जम्मू-कश्मीर में भारतीय अधिकारियों ने एक पाकिस्तानी नागरिक बहादुर अली को पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद उसने भारतीय अधिकारियों के सामने कबूल किया कि लश्कर के शिविरों में प्रशिक्षण के बाद उसने भारत में घुसपैठ की थी। इस बाबत में विदेश सचिव जयशंकर ने पाक उच्चायुक्त को अवगत कराया और इसे बंद करने को भी कहा।
पढ़ेंः बुरहान एनकाउंटर मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही पर रोक