Move to Jagran APP

बाबा केदार की पूजा शुरू करने की कवायद तेज

रुद्रप्रयाग [जागरण प्रतिनिधि]। केदारनाथ में बाबा केदार की पूजा शुरू कराने को लेकर मंदिर समिति ने कसरत तेज कर दी है। वीरवार को मंदिर समिति की बैठक में 2

By Edited By: Updated: Thu, 27 Jun 2013 08:15 PM (IST)
Hero Image

रुद्रप्रयाग [जागरण प्रतिनिधि]। केदारनाथ में बाबा केदार की पूजा शुरू कराने को लेकर मंदिर समिति ने कसरत तेज कर दी है। वीरवार को मंदिर समिति की बैठक में 29 जून को मंदिर की सफाई कराने के लिए एक दल केदारनाथ भेजने का फैसला किया गया। इसके बाद मंदिर का शुद्धिकरण कर बाबा की नियमित पूजा शुरू कर दी जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने इस संबंध में जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से टेलीफोन पर वार्ता की। बताया गया कि इस पर उन्होंने सहमति दे दी।

विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में संपन्न हुई बद्री-केदार मंदिर समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि 22 सदस्यीय दल 29 जून को केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना होगा। पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से हेलीकाप्टर से मंदिर समिति के कर्मचारी वहां पहुंचेंगे। इसमें दो पुजारी भी होंगे। मंदिर परिसर और गर्भ गृह समेत सभी स्थानों की सफाई व धुलाई कराई जाएगी। इसके बाद हवन कर मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा। पहले चरण में ये कार्य पूरे होने पर मंदिर में पूजा की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। इस बारे में डीएम दिलीप जावलकर का कहना है कि मंदिर समिति के कार्य में प्रशासन का दखल नहीं होता, ये मंदिर समिति खुद फैसले करती है।

बैठक में मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा, मंदिर अधिकारी भूपेंद्र मैठाणी, विधि अधिकारी एसएस बर्तवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेशानंद मैदूली, पुजारी शिवशंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग शामिल थे।

केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना शुरू होना इस बात पर निर्भर करेगा कि मंदिर में सफाई व्यवस्था कितने दिनों में पूरी होती है। सफाई व्यवस्था के बाद हवन किया जाएगा। शुद्धीकरण के बाद पूजा शुरू हो जाएगी।

अनिल शर्मा, कार्याधिकारी, बदरी-केदार मंदिर समिति

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर