अजीत जोगी की विधायकों को सलाह, पार्टी में रहें और पिन चुभोएं
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अपने समर्थक कांग्रेस विधायकों से कहा है कि वे पार्टी में रहकर ही पिच चुभोने का काम करें और फिलहाल उनके साथ ना आएं।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Sat, 04 Jun 2016 07:06 AM (IST)
नई दुनिया ब्यूरो, रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अपने समर्थक विधायकों को सलाह दी है कि वे अभी उनके साथ न रहें, बल्कि पार्टी में रहकर पिन चुभोने का काम करें। जोगी ने मीडिया से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं और विधायकों को छह जून को मरवाही में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने से मना करने का फरमान जारी कर दिया है।
जोगी ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि मेरे समर्थक विधायक कौन हैं। मैंने उन्हें सलाह दी है कि उनका कार्यकाल अभी दो साल बाकी है। दो साल तक वे पार्टी में ही रहें और पिन चुभोने का काम करें। आखिर में चुनाव के वक्त मेरे साथ आ जाएं।यह भी पढ़ें- जब राहुल गांधी से झिड़की खाने के बाद बागी हो गए अजीत जोगी जोगी ने स्पष्ट रूप से कहा कि खूब मान-मनौव्वल हो रहा है लेकिन वह अब कांग्रेस में नहीं लौटेंगे। भले ही उन्होंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन वह तय कर चुके हैं। कहा कि अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा है जो बलरामपुर से छूट चुका है और बीजापुर तक जाएगा। सभी 90 विधानसभा में घूमेंगे और दूसरी पार्टियों के लिए केवल 10 सीट छोड़ेंगे।