Move to Jagran APP

हेलीकॉप्टर सौदे में फिनमेकेनिका के पूर्व प्रमुख को जेल

वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप में इतालवी कंपनी फिनमेकेनिका के पूर्व प्रमुख गिसेप ओरसी को साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई गई है। उन्हें यह सजा मिलान की एक अपीलीय अदालत ने सुनाई। गिसेप को अनुषंगी कंपनी अगस्ता

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2016 09:21 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली: वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप में इतालवी कंपनी फिनमेकेनिका के पूर्व प्रमुख गिसेप ओरसी को साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई गई है। उन्हें यह सजा मिलान की एक अपीलीय अदालत ने सुनाई। गिसेप को अनुषंगी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के जरिये भारत से 3,600 करोड़ रुपये के 12 वीवीआइपी हेलीकॉप्टरों के सौदे में भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया।


मिलान की अपीलीय अदालत ने इस मामले में 2014 के एक आदेश को पलटते हुए यह फैसला सुनाया। अदालत ने फिनमेकेनिका की हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पेग्नोलिनी को भी चार साल जेल की सजा सुनाई।

इतालवी समाचार एजेंसी एएनएसए की रिपोर्ट के मुताबिक, अभियोजन पक्ष ने गिसेप ओरसी और स्पेग्नोलिनी के लिए क्रमश: छह साल और पांच साल कैद की सजा की मांग की थी। फैसले को इतालवी कंपनी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

हेलिकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार के इस मामले से दुनियाभर में कंपनी की छवि को तगड़ा झटका लगा था। कंपनी इस मामले से बाहर आने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। फिलहाल अदालत के फैसले पर फिनमेकेनिका ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया कि फैसला कंपनी से नहीं, बल्कि पूर्व अधिकारियों से जुड़ा है।

कंपनी के उच्च अधिकारियों का कहना है कि कंपनी में व्यापक बदलाव हो चुका है। एक अधिकारी ने कहा, 'पहली बार आरोप सामने आने के बाद से कंपनी में बड़े बदलाव हुए हैं। तब से अब तक कंपनी पूरी तरह बदल चुकी है। आज फिनमेकेनिका एक अलग कंपनी है।