एनआइए का खुलासा- पटना धमाके में निशाने पर थे मोदी
पिछले साल अक्टूबर में पटना के गांधी मैदान में हुए धमाके में आतंकियों के मुख्य निशाने पर नरेंद्र मोदी थे। धमाके के मास्टरमाइंड हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी की गिरफ्तारी के बाद एनआइए के महानिदेशक शरद कुमार ने कहा कि पटना में सिलसिलेवार विस्फोटों के पहले आतंकियों ने मोदी की चार-पांच रैलियों में रेकी की थी। हैदर अली समेत चार आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही एनआइए ने पटना, बोधगया और हैदराबाद के दिलसुख नगर इलाके में हुए धमाकों का केस पूरी तरह सुलझा लेने का दावा किया है।
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। पिछले साल अक्टूबर में पटना के गांधी मैदान में हुए धमाके में आतंकियों के मुख्य निशाने पर नरेंद्र मोदी थे। धमाके के मास्टरमाइंड हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी की गिरफ्तारी के बाद एनआइए के महानिदेशक शरद कुमार ने कहा कि पटना में सिलसिलेवार विस्फोटों के पहले आतंकियों ने मोदी की चार-पांच रैलियों में रेकी की थी। हैदर अली समेत चार आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही एनआइए ने पटना, बोधगया और हैदराबाद के दिलसुख नगर इलाके में हुए धमाकों का केस पूरी तरह सुलझा लेने का दावा किया है।
शरद कुमार ने कहा कि पटना धमाके के पहले आतंकियों ने कानपुर और दिल्ली समेत नरेंद्र मोदी की चार-पांच रैलियों में रेकी की थी। इसमें वे भीड़ के बीच किसी तरह मोदी के करीब पहुंचने का रास्ता तलाश रहे थे। लेकिन पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होने के कारण वे इसमें नाकाम रहे। इसके बाद हैदर अली ने पटना में सिलसिलेवार विस्फोट कर भगदड़ मचाने और इस बीच मोदी तक पहुंचने की रणनीति बनाई। लेकिन इसमें भी आतंकी पूरी तरह सफल नहीं हो सके।