Move to Jagran APP

नेताजी के परिजनों का अपमान, जयंती पर भवन से बाहर निकाला

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 117वीं जयंती समारोह पर विवाद के चलते पुलिस ने उनके परिवार के 30 सदस्यों को नेताजी भवन से बाहर निकाल दिया। नेताजी भवन में जयंती समारोह के दौरान उनके परिजन दो सदस्यीय नेताजी रिसर्च ब्यूरो के कामकाज को लेकर विरोध कर रहे थे। दरअसल, नेताजी पर रिसर्च ब्यूरो चला रहे प्रोफेसर सुगत बोस के

By Edited By: Updated: Fri, 24 Jan 2014 08:53 AM (IST)

जागरण ब्यूरो, कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 117वीं जयंती समारोह पर विवाद के चलते पुलिस ने उनके परिवार के 30 सदस्यों को नेताजी भवन से बाहर निकाल दिया। नेताजी भवन में जयंती समारोह के दौरान उनके परिजन दो सदस्यीय नेताजी रिसर्च ब्यूरो के कामकाज को लेकर विरोध कर रहे थे।

दरअसल, नेताजी पर रिसर्च ब्यूरो चला रहे प्रोफेसर सुगत बोस के खिलाफ उनके परिवार वाले विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके तहत एल्गिन रोड स्थित नेताजी भवन से रेड रोड तक छह किलोमीटर तक विरोध जुलूस भी निकाला गया। नेताजी के पर पौत्र चंद्र बोस और परिवार के 30 से 35 सदस्य खुला मंच तैयार कर नारेबाजी कर रहे थे। चंद्र बोस का कहना है कि प्रोफेसर सुगत बोस व उनकी मां कृष्णा बोस नेताजी के रहस्य पर हमारी लड़ाई में साथ न देकर सरकार का पक्ष ले रहे हैं, जो उनके लापता होने की फाइल को सार्वजनिक नहीं कर रहे। वे नेताजी भवन को व्यापार उद्यम और राजनीतिक मंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम उन्हें बाहर किए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने हमें ही परिवार समेत बाहर निकाल दिया। सुगत बोस ने कहा कि कुछ लोग क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह राष्ट्रीय उत्सव का दिन है। हम पूरे साल नेताजी के जीवन व कार्यो पर शोध करते हैं।

पढ़ें: 775 सांसदों में से अकेले आडवाणी ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि

सत्ता में आए तो नेताजी के गायब होने की जांच करेंगे : राजनाथ

कटक। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमय तरीके से गायब होने के मामले की जांच कराएंगे। भाजपा अध्यक्ष नेताजी की जन्मस्थली ओडिशा के कटक पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1945 में लापता हुए नेताजी का रहस्य आज तक पर्दे में है। केंद्र सरकार इसे उजागर करना नहीं चाहती।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर