जैश मुखिया मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने की मांग करेगा भारत
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के लिए भारत सरकार सुरक्षा परिषद से एक बार फिर अपील करेगी। इससे पहले साल 2010 में सरकार ने युनाइटेड नेशंन से अपील की थी लेकिन पाकिस्तान के दबाव में चीन ने वीटो लगा दिया था।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Wed, 27 Jan 2016 09:16 AM (IST)
नई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के लिए भारत सरकार सुरक्षा परिषद से एक बार फिर अपील करेगी। इससे पहले साल 2010 में सरकार ने युनाइटेड नेशंन से अपील की थी लेकिन पाकिस्तान के दबाव में चीन ने वीटो लगा दिया था।
भारत सरकार के मुताबिक पठानकोट एयरबेस पर अटैक में अजहर के खिलाफ पुख्ता सबूत को इस बार चीन भी नकार नहीं सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन और पाकिस्तान के बीच सामरिक समझौतों के तहत चीन इंकार कर सकता है लेकिन इस्लामिक आंतकवाद का सामना करने की वजह से चीन के रुख में थोड़ी नरमी आ सकती है। चीन अपने यहां उजागिर प्रांत में आतंकवाद का सामना कर रहा है। आतंकियों के एक गुट इस्ट तुर्केस्तान इस्लामिक मूवमेंट और पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के बीच गठजोड़ से वो चिंतित भी है। चीन ने पाकिस्तान को अपना विरोध भी जता दिया है। चीन इससे पहले अजहर और लश्कर के दो बड़े आतंकियों के बारे में भेजी गयी जानकारी को अधूरा माना था। लिहाजा इुस बार भारत सरकार ने वो तमाम सारे पुख्ता सबूत पाकिस्तान को मुहैया कराया जिसके बाद पाकिस्तान या चीन को नकार पाना बेहद ही मुश्किल होगा।