FTII छात्रों की हड़ताल खत्म, जारी रहेगा गजेन्द्र चौहान के खिलाफ प्रदर्शन
चेयरमैन के पद पर गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के बाद इस साल 12 जून को हड़ताल पर गए एफटीआईआई के छात्रों ने आखिरकार 139 दिनों से चली आ रही अपनी हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया है।
By Sachin kEdited By: Updated: Thu, 29 Oct 2015 04:17 AM (IST)
पुणे। चेयरमैन के पद पर गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के बाद इस साल 12 जून को हड़ताल पर गए एफटीआईआई के छात्रों ने आखिरकार 139 दिनों से चली आ रही अपनी हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया है। बुधवार को वे अपनी क्लास भी आए लेकिन उन्होंने गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में आगे भी अपना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : नियुक्ति के बाद एक बार भी एफटीआईआई नहीं गए गजेन्द्र चौहान फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया यानि एफटीआईआई के छात्र ये मानते है कि इस प्रतिष्ठित संस्थान पर चेयरमैन पद के लिए गजेन्द्र चौहान की नियुक्त ठीक नहीं हैं। उन छात्रों ने कहा कि वे सभी गजेन्द्र चौहान के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहेंगे। छात्र संघ के प्रवक्ता रणजीत नैय्यर ने कहा कि अब हड़ताल खत्म कर दी गई है। गुस्से में नैय्यर ने कहा कि- सरकार के साथ काफी लंबी बातचीत के बाद हमें ये पता चल रहा है कि सरकार दबंगई पर उतर आई है। नैय्यर ने कहा कि अब देशभर के ऐसे छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा जो बिल्कुल इसी तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। नैय्यर ने कहा कि विरोध को और तेज किया जाएगा। अब समय आ गया है कि अपने विरोध को प्रभावी तरीके से दर्ज करवाया जाए। नैय्यर ने कहा कि फिल्म निर्माता और पढे-लिखे वर्गों को भी अब आगे आना चाहिए और मुंबई में भी इस प्रदर्शन को आगे बढाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : अब शबाना आजमी ने भी साधा गजेन्द्र चौहान पर निशाना एफटीआईआई के छात्रों ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ कई बार बैठकें की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला और गतिरोध यूं ही बरकरार रहा। सरकार ने चौहान के मसले पर झुकने से साफ इनकार कर दिया। हड़ताल खत्म करने के फैसले के बाद गजेन्द्र चौहान ने एफटीआईआई के छात्रों को बधाई दी है। इसके साथ ही चौहान ने कहा कि अब समय आ गया है कि छात्र अपने क्लास लौटें।
उधर, सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हड़ताल खत्म करने के एफटीआईआई के छात्रों के ऐलान का हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर संकल्पित है कि इस संस्थान का महत्व राष्ट्रीय दर्जे का बना रहे।