बंगाल के पहले चरण में दागी उम्मीदवारों की भरमार
पश्चिम बंगाल में चार अप्रैल को विधानसभा चुनाव का महापर्व शुरू होने से पहले यहां की सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर है। राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों पर छह चरणों में होने वाले चुनाव में पहले चरण में दो भागों में चार व 11 अप्रैल को मतदान होगा।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चार अप्रैल को विधानसभा चुनाव का महापर्व शुरू होने से पहले यहां की सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर है। राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों पर छह चरणों में होने वाले चुनाव में पहले चरण में दो भागों में चार व 11 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले चरण के पहले भाग में चार अप्रैल को 18 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
पहले चरण के मतदान से पहले वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए शपथ पत्र के बारे में विस्तृत विश्लेषण किया है। पेश आंकड़े के मुताबिक पहले चरण के कुल 296 उम्मीदवारों में से कम से कम 23 ऐसे हैं जो करोड़पति हैं जबकि 58 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इनके खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या, हत्या का प्रयास, दुष्कर्म, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि संगीन मामले शामिल हैं। वहीं पहले चरण के पहले भाग में खड़े कुल 133 उम्मीदवारों में से 21 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 17 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।