डीयू प्रशासन ने एचआरडी मंत्रालय को भेजा जवाब
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति प्रो. दिनेश सिंह पर लगे आरोपों का जवाब मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है। डीयू प्रशासन ने लगभग 100 पन्नों का जवाब भेजा है।
By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Thu, 02 Apr 2015 01:48 AM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति प्रो. दिनेश सिंह पर लगे आरोपों का जवाब मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है। डीयू प्रशासन ने लगभग 100 पन्नों का जवाब भेजा है।
चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू करने के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अन्य निकायों से हुए पत्राचार को भी जवाब में शामिल किया गया है। कोर्स लागू करने से पहले और बाद में कार्यकारी परिषद और विद्वत परिषद की बैठकों में लिए गए निर्णयों की कॉपी भी मंत्रालय को भेजी गई है।
पढ़ें : डीयू कुलपति को नए सिरे से हटाने में जुटीं स्मृति ईरानी
पढ़ें : डीयू कुलपति को नए सिरे से हटाने में जुटीं स्मृति ईरानी