अगस्ता वेस्टलैंड मामला- ''गौतम खेतान ने कबूली पैसे लेने की बात''
वकील गौतम खेतान ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पैसे लेने की बात कबूल कर ली है। गौतम खेतान ने कबूल किया है कि उसने गेरोसा और हैश्के से पैसा लिए थे।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Thu, 05 May 2016 06:44 PM (IST)
नई दिल्ली, ब्यूरो। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि वकील गौतम खेतान ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पैसे लेने की बात कबूल कर ली है। सूत्रों के मुताबिक गौतम खेतान ने कबूल किया है कि उसने गेरोसा और हैश्के से पैसा लिए थे।
हालांकि सीबीआई गेरोसा और हैश्के से पैसे लेने के गौतम खेतान के जवाब संतोषजनक नहीं है। इसलिए सीबीआई अभी भी उन दोनों के बीच पैसे के असली लेन देन का पता लगा रही है। सीबीआई ने आज दूसरे दिन भी गौतम खेतान से पूछताछ की । सीबीआई गौतम खेतान से उनके विदेशी संबंधो के बाबत नौकरशाहों को कथित तौर पर रिश्वत दिये जाने और उनके द्वारा बनाई गई कथित तौर पर फर्जी कंपनियों की जांच कर रही है।पेशे से वकील खेतान एयरोमैट्रिक्स कंपनी के बोर्ड के पूर्व सदस्य हैं। यह कंपनी कथित रूप से रिश्वत की रकम को दूसरे तरीके से निकालने का काम करती थी। इसके अलावा सीबीआई ने पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी के सभी 3 चचेरे भाइयों को कल पूछताछ के लिए तलब किया है।Gautam Khaitan's answer on receiving money from Gerosa & Haschke wasnt satisfactory. CBI is still figuring out the money trail between them.
— ANI (@ANI_news) May 5, 2016
अगस्तावेस्टलैंड से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें यह भी पढ़ेंः बढ़ रहा है अपराध, हर तरफ व्याप्त है भ्रष्टाचारः सोनिया गांधी