धर्मातरण पर रोक तक जारी रहेगी 'घर वापसी'
विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगडि़या ने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार कानून बनाकर धर्मातरण पर रोक नहीं लगा देती है, तब तक 'घर वापसी' का अभियान चलता रहेगा। पुत्तूर में आयोजित 'विराट हिंदू हृदय संगम' में तोगडि़या ने शुक्रवार शाम को कहा कि धर्मातरण पर
By manoj yadavEdited By: Updated: Sat, 17 Jan 2015 05:59 PM (IST)
मंगलुरु। विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगडि़या ने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार कानून बनाकर धर्मातरण पर रोक नहीं लगा देती है, तब तक 'घर वापसी' का अभियान चलता रहेगा। पुत्तूर में आयोजित 'विराट हिंदू हृदय संगम' में तोगडि़या ने शुक्रवार शाम को कहा कि धर्मातरण पर हिंदू अब और चुप नहीं रहेंगे, जिसके चलते उनकी आबादी घटती जा रही है। हम चाहते हैं कि सरकार या तो धर्मातरण पर प्रतिबंध लगाए या फिर हमें 'घर वापसी' अभियान पर आगे बढ़ने की इजाजत दे।
उल्लेखनीय है कि संघ परिवार के कुछ संगठनों द्वारा चलाए जा रहे 'घर वापसी' अभियान के चलते राजग सरकार को विपक्ष के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, केंद्र सरकार पहले ही धर्मातरण विरोधी कानून बनाने की इच्छा जाहिर कर चुकी है और इसके लिए उसने विपक्ष से समर्थन भी मांगा है। 'समान नागरिक संहिता' की वकालत करते हुए तोगडि़या ने कहा कि सरकार को कानून बनाकर हर दंपति के लिए दो बच्चों का प्रावधान कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू समाज से तथाकथित 'लव जिहाद' के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जिन चार लाख हिंदू परिवारों का जबरन धर्मातरण कराया गया, उन्हें फिर से मूल धर्म में लौटाया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता के. प्रभाकर भट्ट ने की।पढ़ेंः भागवत बोले, अगर हिंदू खतरे में है तो देश भी खतरे में