गोवा: पार्टी से नाराज हो कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस पार्टी के विधायक पद व पार्टी से विश्वजीत राणे ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि गोवा में कांग्रेस की सरकार बन सकती थी पर मामले को जानबूझकर अटकाया गया।
पणजी (आइएएनएस)। गोवा में सरकार बनाने में असफलता के पीछे कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्रियों का हाथ बताने वाले कांग्रेस के विधायक विश्वजीत राणे ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। हालांकि प्रोटम स्पीकर ने उन्हें इस फैसले पर दोबारा सोचने को कहा है।
राहुल गांधी से मामले पर बातचीत को लेकर राणे ने कहा, ‘उनकी ओर से किसी तरह का जवाब नहीं मिला है। मैं उनपर किसी तरह का कमेंट नहीं करना चाहता हूं।‘ राणे ने आगे कहा कि मेरे जैसे नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़ना शुरु कर दिया है क्योंकि जो ऑब्जर्वर के तौर पर आए वे स्थिति को समझने में असमर्थ हैं।
बता दें कि राणे ने पार्टी छोड़ने की धमकी कल दी थी। उनके अनुसार, गोवा में कांग्रेस की सरकार बन सकती थी पर इसमें जानबूझ कर देरी की गयी और उन्होंने पार्टी में अपने भविष्य को लेकर चिंता जतायी थी। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर सरकार के गठन में देरी का आरोप लगाया गया।Have not got any reply from him, have no hopes for the same. Don't want to comment on him: Vishvajeet Rane on Rahul Gandhi pic.twitter.com/Hy9XjekEaq
— ANI (@ANI_news) March 16, 2017