Move to Jagran APP

समलैंगिकों को सुधारेगी गोवा सरकार

देशभर में समलैंगिकता को वैधानिक दर्जा देने और समलैंगिक अधिकारों के लिए उठ रही आवाजों के बीच गोवा सरकार ने उन्हें सामान्य बनाने के लिए मुहिम चलाने का फैसला किया है। राज्य के खेल और युवा मामलों के मंत्री रमेश तावड़कर ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार समलैंगिकों के

By manoj yadavEdited By: Updated: Mon, 12 Jan 2015 09:47 PM (IST)
Hero Image

पणजी। देशभर में समलैंगिकता को वैधानिक दर्जा देने और समलैंगिक अधिकारों के लिए उठ रही आवाजों के बीच गोवा सरकार ने उन्हें सामान्य बनाने के लिए मुहिम चलाने का फैसला किया है। राज्य के खेल और युवा मामलों के मंत्री रमेश तावड़कर ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार समलैंगिकों के लिए विशेष केंद्र खोलने जा रही है। इन केंद्रों पर एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर) युवाओं को उपचार देकर उन्हें सामान्य जिंदगी जीने लायक बनाया जाएगा।

राज्य सरकार की युवा नीति की घोषणा के बाद तावड़कर ने कहा कि हम समलैंगिकों को सामान्य बनाने का प्रयास करेंगे। नशा मुक्ति केंद्रों की तर्ज पर उनके लिए विशेष केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर प्रशिक्षण के अलावा उनके लिए दवाओं का भी इंतजाम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बाल अपराधियों, नशेडि़यों और वंचित युवाओं की तरह एलजीबीटी समूह के लोगों की समस्याओं को जानने और उनके समाधान के लिए एक विस्तृत अध्ययन भी कराया जाएगा।

भाजपा का टिप्पणी से इंकार

राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने रमेश तावड़कर के बयान पर टिप्पणी से इंकार किया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. विल्फ्रेड मेस्किटा ने कहा कि मुझे तावड़कर के बयान की कोई जानकारी नहीं है और न ही यह पता है कि उन्होंने यह बात किस संदर्भ में कही है। उन्होंने कहा कि मंत्री का बयान देखने के बाद ही पार्टी इसपर कोई प्रतिक्रिया देगी।