Move to Jagran APP

गोवा के विधायकों का ब्राजील दौरा रद

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने राज्य के छह विधायकों के प्रस्तावित ब्राजील दौरे को लेकर पैदा हुए विवाद का शुक्रवार को पटाक्षेप कर दिया। विपक्ष के दबाव के आगे झुकते हुए उन्होंने सरकारी खर्चे पर होने वाले इस दौरे का रद कर दिया। पार्रिकर ने 89 लाख रुपये के सरकारी खर्च पर अपने तीन मंत्रियों समेत सत्ताधारी जमात के छह विधायकों को विश्व कप फुटबाल मैच देखने के लिए ब्राजील भेजने का निर्णय किया था।

By Edited By: Updated: Fri, 13 Jun 2014 10:19 PM (IST)
Hero Image

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने राज्य के छह विधायकों के प्रस्तावित ब्राजील दौरे को लेकर पैदा हुए विवाद का शुक्रवार को पटाक्षेप कर दिया। विपक्ष के दबाव के आगे झुकते हुए उन्होंने सरकारी खर्चे पर होने वाले इस दौरे का रद कर दिया। पार्रिकर ने 89 लाख रुपये के सरकारी खर्च पर अपने तीन मंत्रियों समेत सत्ताधारी जमात के छह विधायकों को विश्व कप फुटबाल मैच देखने के लिए ब्राजील भेजने का निर्णय किया था। लेकिन विपक्ष के आक्रामक विरोध के बाद उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया। हालांकि पार्रिकर सरकार ने खेल मंत्री को छोड़कर प्रतिनिधिमंडल के बाकी पांच सदस्यों को निजी खर्चे पर ब्राजील जाने की इजाजत दे दी है।

राज्य के खेल मंत्री रमेश तवाडकर ने यह जानकारी दी। उनका कहना था, 'जन भावनाओं के आगे झुकते हुए विधायकों के ब्राजील दौरे का आदेश वापस ले लिया गया है।' हालांकि तवाडकर ने राज्य सरकार के पूर्ण निर्णय का पूरा बचाव किया। खेल मंत्री के अनुसार, 'हमने यह दौरा इस लिए निर्धारित किया था क्योंकि गोवा को राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करना है। हम अंडर-17 विश्व कप फुटबाल मैच का भी आयोजन करना चाहते है। हम इसके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं को ब्राजील जाकर खुद अपनी आंखों से देखना चाहते थे। इसलिए दौरे का आयोजन किया गया था।'

बकौल तवाडकर, 'चूंकि अब यह सरकारी दौरा रद हो गया है। इसलिए मैं ब्राजील जाने वाले प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई नहीं कर रहा हूं और वहां नहीं जा रहा हूं। बाकी पांच सदस्य अपने खर्चे पर ब्राजील जा रहे हैं।' उन्होंने बताया कि विधायकों के दौरे को लेकर पिछले दो दिन से पैदा हुए विवाद के चलते ही उनके मंत्रालय ने प्रतिनिधिमंडल ब्राजील भेजने का आदेश वापस ले लिया।

लेकिन विपक्षी कांग्रेस को इतने भर से संतोष नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने कहा, 'हम चाहते हैं कि दौरा रद होने के आदेश संबंधी फाइल पर नोटिंग को सार्वजनिक किया जाए।' गोवा कांग्रेस ने विधायकों के इस दौरे को सरकारी धन की बर्बादी करार देते हुए पुरजोर विरोध किया था। इससे पूर्व दिन में ब्राजील जाने वाले विधायकों ने कहा था कि वे अपने खर्चे पर विश्व कप फुटबाल मैच देखने के लिए ब्राजील जाएंगे। राज्य के मत्स्य पालन मंत्री अवरतानो फुरतानो ने बताया, 'सभी छह विधायकों ने निर्णय लिया है कि वे सरकार से पैसा लिए बिना अपने खर्च पर ब्राजील जाएंगे। हम सरकारी खजाने को खर्च करना नहीं चाहते हैं।'

जिन छह विधायकों की ब्राजील यात्रा प्रस्तावित थी, उनमें तीन मंत्री रमेश तवाडकर (खेल), अवरतानो फुरतानो (मत्स्य पालन) और मिलिंद नाइक (ऊर्जा) भी शामिल थे। इस यात्रा के लिए राज्य के खेल विभाग ने 89 लाख रुपये आवंटित किए थे।

पढ़ें: सरकारी खर्च पर फुटबाल विश्वकप देखने जाएंगे गोवा के विधायक