देवताओं की तस्वीर वाली डोर मैट बेचने पर घिरी अमेजन, लोगों ने उतारा गुस्सा
अमेजन हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाने के बाद भारत में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
नई दिल्ली। अमेजन द्वारा अमेरिका में अपनी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाने के बाद भारत में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
पढ़ें- अपनी सूची से पशुओं की प्रजाति हटाने पर अमेजन राजी- डॉक्टर श्रद्धा ने अपने ट्वीट में लिखा कि क्या अमेजन जीएस की तस्वीर वाले डोर मैट बेचने की हिकामत कर सकता है। ऐसा करने पर वह डोर मैट की पेमेंट लेने के लिए जिन्दा नहीं बचेंगे।
- रामराव कुलकर्णी ने ट्वीट किया की अमेजन को यह नहीं भूलना चाहिए कि आमिर खान को ब्रांड एम्बेस्डर बनाने पर भारत में स्नैपडील का क्या हश्र हुआ था। यदि हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करोगे तो अमेजन को भी बायकॉट का दर्द झेलना होगा।
- उदीप्ता बोरा ने ट्वीट किया कि जब तक अमेजन इस मामले में बिना शर्त माफी नहीं मांगता, इसी तरह से अमेजन का बायकॉट किया जाए।
- नारायण सिंह रावत ने ट्वीट किया कि मैंने अभी अभी अमेजन को अनसब्सक्राइब कर दिया है और प्लेस किए गए आर्डर भी रद्द कर दिए हैं। आप सब भी अमेजन का बायकॉट करें।
- स्नेहा सिंह ने ट्वीट किया कि भारतीय कुछ भी सहन कर सकते हैं लेकिन अपने देवी देवताओं का अपमान नहीं। इस विदेशी कंपनी का बायकॉट किया जाए।
#BoycottAmazon For Hurting Hindu Sentiments By Selling Door Mats Featuring Hindu Goddess Laxmi.
RT & Spread! pic.twitter.com/SHsg2lVcEg— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) June 4, 2016
This is extremly shamefull n cheap,u will pay heavy price 4 it.. @amazon #BoycottAmazon tis has 2 stop..
— dr shraddha (@drshraddha16) June 4, 2016
This is a small Example of Hindu God abused by @amazon deliberately. Let's #BoycottAmazon, Uninstall App. pic.twitter.com/ie83zISr96
— MithileshPandey #HDL (@mithileshpandey) June 4, 2016
(साभार- नई दुनिया )