गोधरा कांड के दोषी ने पाक युवती से किया निकाह
गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले करने के दोषी इरफान सिराज पाडा ने जमानत पर रिहा होने के बाद पाकिस्तान की युवती से निकाह कर लिया है। इरफान का कहना है कि मारिया उसके लिए बहुत लकी है।
By ChandanEdited By: Updated: Tue, 11 Nov 2014 11:58 PM (IST)
वडोदरा. गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले करने के दोषी इरफान सिराज पाडा ने जमानत पर रिहा होने के बाद पाकिस्तान की युवती से निकाह कर लिया है। इरफान का कहना है कि मारिया उसके लिए बहुत लकी है।
निचली अदालत ने इरफान को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। हालांकि हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह कैद से बाहर है। मामले की सुनवाई जारी है। रविवार को निकाह के बाद इरफान ने बताया, वह जेल से बाहर है तो मारिया की वजह से है। इरफान जब पैरोल पर था, तब उसकी मुलाकात मारिया से हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे, लेकिन इरफान शादी के लिए राजी नहीं था, क्योंकि उसे खुद पर चल रहे केस का डर था। बकौल इरफान, मारिया से मेरी मुलाकात के पंद्रह दिन में ही मुझे जमानत मिल गई, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा नहीं था। अब मुझे विश्वास है कि मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं होगा।