Move to Jagran APP

जल्द होगी बिजली बिल में कमी और मुफ्त पानी की घोषणाः केजरीवाल

केजरीवाल सरकार बिजली-पानी से संबंधित अपने चुनावी वादे जल्द पूरा करने जी रही है, लेकिन, वाइ-फाइ के लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार जल्दी ही बिजली बिल कम करने और मुफ्त पानी दिए जाने की घोषणा करेगी।

By Sudhir JhaEdited By: Updated: Fri, 20 Feb 2015 08:47 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार बिजली-पानी से संबंधित अपने चुनावी वादे जल्द पूरा करने जी रही है, लेकिन, वाइ-फाइ के लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार जल्दी ही बिजली बिल कम करने और मुफ्त पानी दिए जाने की घोषणा करेगी। केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों घोषणाओं के साथ ही भ्रष्टाचार रोधी फोन नंबर भी जारी कर दिया जाएगा जिसपर लोग रिश्वतखोरी जैसे मामलों की शिकायत सीधे सरकार तक पहुंचा सकेंगे।

केजरीवाल ने शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के साकेत में ऐनुअल गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिजली-पानी को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर चुकी है। आशा है कि मैं जल्द ही आपको बिजली-पानी की दरें घटाए जाने की अच्छी खबर दूंगा। हम उसी मॉडल पर काम कर रहे हैं जिसका पालन हमने अपनी 49 दिनों की सरकार के दौरान किया था। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान सरकार बनाने के तुरत बाद दिल्ली में बिजली दरें आधी करने का वादा किया था।

पढ़ेंः सीएम केजरीवाल ने बुलाई दिल्ली के सभी मंत्रियों, विभागों की बैठक