Move to Jagran APP

फेसबुक पर प्यार में मिला धोखा

फेसबुक पर अनजान दोस्त से मुहब्बत कर बैठी कानपुर की एक युवती को प्रेमी ने अपने शब्दजाल में फंसाकर सब कुछ लूट लिया। युवती ने जब उससे संपर्क तोड़ना चाहा तो इंटरनेट पर वीडियो क्लिपिंग अपलोड करने के नाम पर धमकी देने लगा।

By Edited By: Updated: Sun, 25 May 2014 01:19 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। फेसबुक पर अनजान दोस्त से मुहब्बत कर बैठी कानपुर की एक युवती को प्रेमी ने अपने शब्दजाल में फंसाकर सब कुछ लूट लिया। युवती ने जब उससे संपर्क तोड़ना चाहा तो इंटरनेट पर वीडियो क्लिपिंग अपलोड करने के नाम पर धमकी देने लगा। इस पर युवती ने हिम्मत दिखाई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। दस दिनों से जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने अंतत: उत्तराखंड के चंपावत से युवक को ढूंढ़ निकाला और उसको जेल भेज दिया।

कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती एक साल पहले फेसबुक से युवक के संपर्क में आई। युवक ने फेसबुक पर अपना पता कानपुर और हैदराबाद लिखा हुआ था। दोनो में पहले दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई। तीन माह पहले युवक कानपुर मे ही युवती से मिला और धोखे से युवती की वीडियो क्लिपिंग बना ली। जब युवती ने उससे दूरी बनाने के लिए फेसबुक लिस्ट से डिलीट कर नंबर बदल दिया तो वह धमकियां देने लगा। पुलिस के अनुसार आरोपी ने युवती को उसकी वीडियो क्लिपिंग उजागर करने के नाम पर अलग-अलग मोबाइल नंबर से धमकाया। जिसके बाद नौबस्ता थाने में युवती के परिवारवालों ने आरोपी के खिलाफ 13 मई को मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी ने इसे साइबर सेल को सौंप दिया।

क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने युवक के फेसबुक एकाउंट और नंबरों के जरिए पड़ताल की तो उसकी लोकेशन उत्तराखंड के चंपावत मे मिली। तीन दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम चंपावत गई और आरोपी आकाश शर्मा को दबोच लिया। टीम को उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के नौ सिम मिले हैं, जो उसने कई नाम से ले रखे थे। पूछताछ में बताया कि युवती से दोस्ती थी, और उसी के बुलावे पर कानपुर गया था। उसने बताया कि वह युवती से प्यार करता था, लेकिन वह किसी दूसरे को चाहने लगी तो उसे गुस्सा आया और धमकाने लगा। हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार कर कानपुर ले आई और गुपचुप तरीके से शुक्रवार को जेल भेज दिया।

पढ़ें: अब एंटी वायरस का काम करेगा फेसबुक