सऊदी अरब में भारतीय की रहस्यमय मौत पर सरकार गंभीर
झारखंड के युवक मोहम्मद अफसर अंसारी की पिछले वर्ष सऊदी अरब में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत मामले की जांच को लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है।
नई दिल्ली, (पीटीआई)। झारखंड के युवक मोहम्मद अफसर अंसारी की पिछले वर्ष सऊदी अरब में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत मामले की जांच को लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है।
सरकार ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के जरिये इस मामले को सऊदी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है। वह अब इस पर सऊदी अरब सरकार से जांच रिपोर्ट मिलने की प्रतीक्षा कर रही है। परिजनों ने सऊदी नियोक्ता पर अंसारी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने सऊदी अरब के ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (बीओआइ) के समक्ष हत्या की शिकायत दर्ज कराने में अफसर अंसारी के भाई मुख्तार की मदद की है। दूतावास के एक अधिकारी के अनुसार, 'हमने अफसर अंसारी के शव का दोबारा पोस्टमार्टम और मामले की फिर से जांच करने के लिए बड़ी मुश्किल से बीओआइ को राजी किया है। अब ताजा जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'
पिछले महीने भारतीय दूतावास ने पोस्टमार्टम एवं जांच रिपोर्ट मुहैया कराने के लिए सऊदी विदेश मंत्रालय से आग्रह किया था। उक्त अधिकारी ने बताया, 'अफसर अंसारी का पार्थिव शरीर भारत भेजने के लिए परिजनों की मंजूरी जरूरी है। हमने परिजनों से कागजी खानापूरी जल्द पूरा करने के लिए कहा है।'
गौरतलब है कि झारखंड निवासी अफसर अंसारी दो वर्ष पूर्व नौकरी करने के लिए सऊदी अरब गया था। वह वहां पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बुलडोजर आपरेटर के पद काम करता था। कंपनी प्रबंधन की नीतियों से तंग होकर अफसर अंसारी नौकरी छोड़कर स्वदेश लौटना चाहता था। लेकिन कंपनी का मालिक उसे छोड़ना नहीं चाहता था। इसी बीच मार्च, 2015 में उसकी मौत हो गई।
अफसर अंसारी की पत्नी नौशाबा बानो को जब इस बात का पता चला तो उसने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस पर कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वह अफसर अंसारी का पार्थिव शरीर भारत लाना सुनिश्चित करे। इस पर सरकार की ओर से कहा गया कि वह पीडि़त परिवार की हरसंभव मदद कर रही है।