भारत रत्न से जुड़ी खबरों को सरकार ने बताया निराधार: सूत्र
भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने पर विचार करने की खबरों का खंडन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस तरह के किसी विषय पर न तो विचार कर रही है न ही इस तरह का कोई प्रस्ताव भेजा गया है। सूत्रों के हवाले स
By Edited By: Updated: Mon, 11 Aug 2014 12:10 PM (IST)
नई दिल्ली। भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने पर विचार करने की खबरों का खंडन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस तरह के किसी विषय पर न तो विचार कर रही है न ही इस तरह का कोई प्रस्ताव भेजा गया है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक की टकसाल को दो भारत रत्न मेडल बनवाने के आर्डर दिए जाने की खबरों को कोरी अफवाह बताया है। सरकार का कहना है कि उसने ऐसा कोई आर्डर नहीं दिया है। गौरतलब है कि नेताजी और अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने की खबर उस वक्त सामने आई थी जब खबरों में यह अटकलें लगाई गई कि सरकार ने आरबीआइ को भारत रत्न बनवाने के लिए आर्डर दिया है। लेकिन सरकार ने मीडिया में आई इन तमाम खबरों को निराधार बताते हुए इस मामले को फिलहाल दबा जरूर दिया है। पढ़ें: पहले नेताजी के गायब होने के रहस्य का खुलासा करे सरकार