वैदिक पर कार्रवाई को शिव सेना ने सरकार पर बनाया दबाव
भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात करने वाले वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा कि सिर्फ यह कहना काफी नहीं है कि सरकार का इस मुलाकात से का
By Edited By: Updated: Wed, 16 Jul 2014 08:46 PM (IST)
मुंबई। भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात करने वाले वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा कि सिर्फ यह कहना काफी नहीं है कि सरकार का इस मुलाकात से कोई लेना-देना नहीं है। अगर कांग्रेस की सरकार होती और कोई पत्रकार हाफिज अथवा दाऊद इब्राहिम से मिलता तो भाजपा, सरकार पर हमले करती। पार्टी ने कहा है परंतु आज हम सत्ता में हैं। इसलिए सिर्फ यह कहने से कुछ नहीं होगा कि इस मुलाकात से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। जरूरत यह है कि इस मुद्दे की तह तक जाएं। इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम भेदभाव नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। अगर पत्रकार को छोड़ दिया गया तो कल कोई और जाएगा और दाऊद, टाईगर मेमन और सईद के साथ बिरयानी का मजा लेगा। पार्टी ने कहा है- मोदी सरकार ने अच्छी शुरुआत की है। उसे किसी एक व्यक्ति के दुस्साहस के कारण परेशानी का सामना नहीं करना चाहिए। यह अच्छी बात है कि विदेश मंत्री ने इस मुलाकात की संसद में निंदा की है। देश के दुश्मन सईद से मिलना राष्ट्रद्रोह है और सरकार को इस पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
किसने दिया अधिकार शिवसेना ने सवाल किया कि वैदिक को भारत की संप्रभुता और अखंडता से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया? हम पाकिस्तान सरकार और आईएसआई के व्यवहार से हैरान हैं। आम भारतीयों को वीजा देने से इंकार करने वाली पाकिस्तान सरकार वैदिक को लेकर इतनी मेहरबान कैसे हो गई। वैदिक ने गत 2 जुलाई को लाहौर में मुंबई हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद से मुलाकात की थी।
साठगांठ में यकीन नहीं: राजनाथ कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने वैदिक-हाफिज मुलाकात पर ताना कसा कि एक तरफ मुंबई जैसे हमले रोकने के पुख्ता इंतजाम की बात और दूसरी ओर आतंकी से मुलाकात- यह कौन सी सांठगांठ है? इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सरकार किसी प्रकार की साठगांठ में यकीन नहीं करती। सरकार का इसमें कोई विश्वास नहीं। बचाव में उतरा संघ, कहा- वैदिक देशभक्त नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वैदिक के बचाव में उतर आया है। संघ ने वैदिक को देशभक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया वह देश की बेहतरी के लिए किया है। संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि वैदिक राष्ट्रभक्त व्यक्ति हैं। उनके आदर्श च्च्च हैं। मालूम हो कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को वैदिक को संघ का आदमी बताया था। इसका खुद वैदिक और संघ ने जोरदार खंडन किया था। दोनों का कहना था कि वह एक दिन भी संघ के सदस्य नहीं रहे और संघ से कोई लेना-देना नहीं है। संघ नेता राम माधव ने तो यहां तक कहा कि मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद के इर्दगिर्द घूमने वाला व्यक्ति संघ का नहीं हो सकता है। पढ़े: मेरे इंटरव्यू का शिवसेना ने गलत मतलब निकाला: वैदिक कांग्रेस ने वैदिक को बताया संघ का सदस्य