विदेशी शिक्षक वाले मदरसों पर सरकार की नजर: राजनाथ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार को शक है कि विदेशी शिक्षक वाले मदरसों में युवाओं को जेहादी विचारधारा की शिक्षा दी जा रही है। इसी आधार पर कुछ संदिग्ध मदरसों की निगरानी की जा रही है।
By Sachin kEdited By: Updated: Fri, 14 Nov 2014 03:35 PM (IST)
गुड़गांव। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार को शक है कि विदेशी शिक्षक वाले मदरसों में युवाओं को जेहादी विचारधारा की शिक्षा दी जा रही है। इसी आधार पर कुछ संदिग्ध मदरसों की निगरानी की जा रही है।
उनके मुताबिक, हम हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल स्थित बर्धमान के मदरसों में बांग्लादेशी नागरिक पढा़ रहे हैं। केंद्र ऐसे मदरसों की निगरानी की योजना बना रहा है, जिसमें विदेशी शिक्षक शिक्षा दे रहे हैं। प्रतिबंधित जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से संबंधित कुछ लोग बर्धमान के मदरसों में युवाओं को जेहादी व अलगाववादी विचारधारा में झोंक रहे हैं। रिपोर्ट में उन मदरसों पर सवाल उठाए गए हैं, जिसमें बांग्लादेशी व पाकिस्तानी नागरिक शिक्षक हैं। पढ़ेंः राजनाथ ने बेती गांव को लिया गोद