पाकिस्तान से आए हिंदू भारत में खरीद सकेंगे संपत्ति, मिलेंगी ये सुविधाएं
भारत में लंबे समय से रहने के बावजूद मुसीबतों का सामना कर रहे पाकिस्तानी हिंदुओं को मोदी सरकार कई सहूलियतें देने पर विचार कर रही है। नए नियमों के तहत लंबी अवधि वीजा पर रह रहे हिंदुओं के लिए भारत की नागरिकता हासिल करना बेहद आसान हो जाएगा।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2016 03:44 AM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत में लंबे समय से रहने के बावजूद मुसीबतों का सामना कर रहे पाकिस्तानी हिंदुओं को मोदी सरकार कई सहूलियतें देने पर विचार कर रही है। नए नियमों के तहत लंबी अवधि वीजा पर रह रहे हिंदुओं के लिए भारत की नागरिकता हासिल करना बेहद आसान हो जाएगा। इसके अलावा इन्हें जमीन-जायदाद खरीदने से लेकर बैंक खाता खोलने और कारोबार शुरू करने तक की छूट मिल सकती है।
गृह मंत्रालय ने भारत में रह रहे पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की समस्याओं को दूर करने के लिहाज से कई प्रस्ताव किए हैं। इनमें सबसे अहम है नागरिकता का मामला। इसकी प्रक्रिया आसान करने के लिए सात राज्यों के कुछ खास जिलों में जिलाधिकारी और एसडीएम को इनका रजिस्ट्रेशन करने का अधिकार दिया जाएगा। जिन जिलों में यह छूट दी जाएगी, उनमें पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर, महाराष्ट्र के मुंबई, नागपुर, ठाणे और पुणे, राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर, गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट और कच्छ के अलावा छत्तीसगढ़ का रायपुर शामिल है। इन जिलों में पाकिस्तान से आए हिंदुओं की लगभग चार सौ बस्तियां मौजूद हैं। रजिस्ट्रेशन की यह सुविधा दो साल के लिए दी जाएगी। भारत में रह रहे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शरणार्थियों की सही संख्या पता नहीं है। मोटे अनुमान के अनुसार ये दो लाख के करीब हैं। इनमें से अधिकतर ङ्क्षहदू या सिख हैं। भले ही उनके यात्रा दस्तावेज की अवधि पूरी हो गई हो।
दो सौ रुपये में नागरिकता
पाकिस्तान से आए हिंदुओं को दो सौ रुपये में भारतीय नागरिकता दी जाएगी। अभी इन्हें नागरिकता लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय पांच हजार रुपये देने होते हैं। नागरिकता मंजूर होते समय 15 हजार अलग से देने होते हैं। इसकी जगह अब सौ-सौ रुपये देने होंगे।जनता की राय मांगी
दो सौ रुपये में नागरिकता
पाकिस्तान से आए हिंदुओं को दो सौ रुपये में भारतीय नागरिकता दी जाएगी। अभी इन्हें नागरिकता लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय पांच हजार रुपये देने होते हैं। नागरिकता मंजूर होते समय 15 हजार अलग से देने होते हैं। इसकी जगह अब सौ-सौ रुपये देने होंगे।जनता की राय मांगी
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इन कदमों का अभी सिर्फ प्रस्ताव किया गया है। इस पर जनता की राय मांगी गई है। प्रतिक्रियाओं को विचार के लिए मंत्रालय के विदेश सेवा प्रभाग को भेजा जाएगा। इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं
-लंबी अवधि वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी हिंदू घर खरीद सकेंगे।
-रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना किसी बैंक में खाते खुलवा सकेंगे।
-स्वरोजगार चलाने के लिए जगह खरीद खरीदने का अधिकार होगा।
-पैन, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की अनुमति मिलेगी।
-जिस राज्य में रह रहे हैं, वहां कभी भी आने-जाने की इजाजत।
-वीजा दस्तावेज एक से दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की इजाजत।
-वीजा की मियाद समय रहते नहीं बढ़वाने पर जुर्माने से छूट मिलेगी।
-लंबी अवधि वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी हिंदू घर खरीद सकेंगे।
-रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना किसी बैंक में खाते खुलवा सकेंगे।
-स्वरोजगार चलाने के लिए जगह खरीद खरीदने का अधिकार होगा।
-पैन, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की अनुमति मिलेगी।
-जिस राज्य में रह रहे हैं, वहां कभी भी आने-जाने की इजाजत।
-वीजा दस्तावेज एक से दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की इजाजत।
-वीजा की मियाद समय रहते नहीं बढ़वाने पर जुर्माने से छूट मिलेगी।
...लौट कर पाकिस्तान बातचीत पर आयापढ़ें: पाकिस्तान पुलिस ने दो रॉ एजेंट को पकड़ने का किया दावा
तेहरान में बसे भारतीयों की समस्याओं को दूर करेगी भारत सरकार: सुषमासंविदा श्रमिकों की न्यूनतम पगार होगी 10 हजार रपए, जल्द जारी होगा आदेशअमेरिका में हिजाब पहनी महिला को विमान से उतारा उधमपुर पहुंचे थल सेना प्रमुख जनरल सुहाग चीन की अर्थव्यवस्था में आई गिरावट से दुनिया के बड़े देश चिंतितपार्टी निशान वाला कुर्ता पहनकर मतदान करने से फिर विवाद में आए मंडलअकाली दल लोगोंवाल का कांग्रेस में विलय, कैप्टन ने किया स्वागत
तेहरान में बसे भारतीयों की समस्याओं को दूर करेगी भारत सरकार: सुषमासंविदा श्रमिकों की न्यूनतम पगार होगी 10 हजार रपए, जल्द जारी होगा आदेशअमेरिका में हिजाब पहनी महिला को विमान से उतारा उधमपुर पहुंचे थल सेना प्रमुख जनरल सुहाग चीन की अर्थव्यवस्था में आई गिरावट से दुनिया के बड़े देश चिंतितपार्टी निशान वाला कुर्ता पहनकर मतदान करने से फिर विवाद में आए मंडलअकाली दल लोगोंवाल का कांग्रेस में विलय, कैप्टन ने किया स्वागत