गरीबों को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन, बलिया से होगा योजना का शुभारंभ
PMUY के तहत सरकार BPL ग्राहकों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। इसके तहत मौजूदा वर्ष में ही डेढ़ करोड़ कनेक्शन दिए जाएंगे।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। गरीबों को एलपीजी कनेक्शन देने की दुनिया की सबसे बड़ी योजना भारत में लांच होने जा रही है। वैसे तो 8000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का एलान पिछले महीने ही किया गया था लेकिन अब इसका विधिवत शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मई को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में योजना का शुभारंभ करेंगे। उस दिन बलिया में 35 हजार गृहणियों को एलपीजी कनेक्शन देकर उन्हें लकड़ी, उपले आदि से निजात दिलायी जाएगी। योजना के तहत अगले तीन वर्षो में पांच करोड़ गृहणियों को एलपीजी कनेक्शन मिलेगा।
सूखे और बाढ़ से प्रभावित तीन राज्यों के लिए केंद्र ने मंजूर किए 842 करोड़ रुपये
पांच हजार करोड़ सब्सिडी बचेगी
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बताया कि स्वैच्छिक तरीके से अभी तक देश के एक करोड़ 13 लाख नागरिकों ने सब्सिडी वाले एलपीजी छोड़ दी है। ये लोग अब बाजार मूल्य पर एलपीजी खरीद रहे हैं। सबसे ज्यादा 16.44 लाख लोगों ने महाराष्ट्र में और उसके बाद 13 लाख लोगों ने उत्तर प्रदेश में सब्सिडी वाली एलपीजी सरकार को लौटाई है। दिल्ली का स्थान तीसरा है, यहां 7.26 लाख लोगों ने इसे लौटाया है। लेकिन अपेक्षाकृत धनी व राष्ट्रीय आय में काफी ऊपर स्थान रखने वाले गुजरात में सिर्फ 4.2 लाख लोगों ने सब्सिडी वाली एलपीजी लौटाई हैनिवेश के नाम पर कंजूसी करती हैं अरबों कमा रही टेलीकॉम कंपनियां
संसदीय समिति पहुंचा दो लाख से अधिक की ज्वैलरी खरीद पर पैन अनिवार्यता का मामला
सरकार इस पैसे का इस्तेमाल गरीबों को एलपीजी देने में करेगी। तीन वर्षो में केंद्र कुल 8,000 करोड़ रुपये उज्ज्वला योजना पर खर्च करेगी। इस वर्ष 1.5 करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन गरीबों को दी जाएगी। देश में अभी 16.64 करोड़ एलपीजी कनेक्शन है। तीन वर्ष बाद लगभग 22 करोड़ कनेक्शन होंगे।
सरकार से मध्यस्थता को हार्दिक ने बनाए दो नए मध्यस्थ, विट्ठल को हटाया
माल्या ने अपनी विदेशी संपत्तियों की जानकारी बैंक को देने से किया इंकार
सरकारें चुनावों से जीती जाती है धन बल और सत्ता बल से नही: कांग्रेस