दो दिवसीय रूस यात्रा पर मॉस्को पहुंचीं सुषमा ने की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात
दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में रविवार रात रूस पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की।
मास्को( पीटीआई)। दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में रविवार रात रूस पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सुषमा स्वराजा ने चीनी विदेश मंत्री के समक्ष मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित कराने की भारत की कोशिश में चीन के टांग अड़ाने का मुद्दा भी उठाया।
आपको बता दें कि सुषमा इस दौरे के दौरान रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगी। आरआईसी की बैठक में शिरकत करने के अलावा सुषमा मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात कर सकती हैं।इसके अलावा सुषमा तेहरान में मौजूद केंद्रीय विद्यालय भी गईं और वहां मौजूद छात्र और छात्राओं से मुलाकात भी की। स्कूल में विद्यार्थियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि इस स्कूल की शुरुआत यहां बसे भारतीयों और भारतीय दूतावास की मदद से 1955 में की गई थी। तब से लेकर आज तक यह भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने और दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की कड़ी बनता रहा है। 2004 से इस स्कूल का प्रशासन भारतीय दूतावास के पास है।
तेहरान पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, तेल व व्यापार पर करेंगी चर्चा