Move to Jagran APP

दिल्ली में नारायण को नहीं ढूंढ पाई गुजरात पुलिस

दो बहनों से दुष्कर्म मामले में वांछित कथावाचक आसाराम के पुत्र नारायण साई की तलाश में दिल्ली में छापेमारी कर रही गुजरात पुलिस की टीम को निराशा हाथ लगी। नजफगढ़, रोहिणी व करोलबाग इलाके में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को नारायण का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने हार

By Edited By: Updated: Thu, 17 Oct 2013 12:51 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दो बहनों से दुष्कर्म मामले में वांछित कथावाचक आसाराम के पुत्र नारायण साई की तलाश में दिल्ली में छापेमारी कर रही गुजरात पुलिस की टीम को निराशा हाथ लगी। नजफगढ़, रोहिणी व करोलबाग इलाके में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को नारायण का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने हार नहीं मानी है। उसकी टीम गुजरात भवन में डेरा जमाए हुए है।

गौरतलब है कि सूरत में दो बहनों से दुष्कर्म के मामले में पुलिस को नारायण की तलाश है। उसके पिता आसाराम को पहले ही राजस्थान से पुलिस अहमदाबाद ला चुकी है। दूसरी तरफ नारायण की लोकशन श्योपुर, मध्य प्रदेश में मिलने पर भी पुलिस की एक टीम ने आसाराम आश्रम में छानबीन की। इस दौरान पुलिस को आसाराम के समर्थकों का विरोध भी झेलना पड़ा।

आसाराम का पुरुषत्व परीक्षण नहीं होगा

दूसरी तरफ अहमदाबाद में पुलिस आसाराम को लेकर सोला अस्पताल गई, जहां उनका एमआरआइ, ब्लड, यूरिन आदि टेस्ट हुआ। गुजरात पुलिस आसाराम का पुरुषत्व परीक्षण नहीं कराएगी। राजस्थान पुलिस द्वारा कराए गए टेस्ट रिपोर्ट से ही पुलिस काम चलाएगी। इससे पहले कथावाचक से पुलिस ने करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। पुलिस आसाराम की सताई अन्य युवतियों के संबंध में भी राज उगलवाना चाहती है। पुलिस को आशंका है कि उनके आश्रमों में गैरकानूनी प्रवृत्तियों के अलावा वहां रहने वाली युवतियों का यौन उत्पीड़न भी किया जाता है।

नारायण सांई की तलाश में आश्रम में घुसी पुलिस

श्योपुर। यौन शोषषण के आरोप में गुजरात पुलिस की रिमांड पर चल रहे आसाराम के फरार पुत्र नारायण सांई के मोबाइल फोन की लोकेशन बुधवार को श्योपुर में मिली। इसके बाद यह बात फैल गई कि नारायण साई श्योपुर में मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने आसाराम के दोनों आश्रमों में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को आसाराम के समर्थकों का विरोध भी झेलना प़़डा। सेवादारों ने पत्रकारों को अंदर जाने से भी रोका। जिले में आसाराम के दो आश्रम एक श्योपुर से लगा ढेंगदा और दूसरा कराहल में रानीपुरा है।

बुधवार को टीवी चैनलों द्वारा नारायण सांई की मोबाइल लोकेशन श्योपुर में बताए जाने पर प्रशासन चौकन्ना हो गया। इस दिन ईद का त्योहार होने के चलते पुलिस प्रशासन ईद की व्यवस्थाओं में लगा हुआ था, लेकिन जैसे ही ईद की व्यवस्थाओं से पुलिस मुक्त हुई तो एसडीओपी अशोक सिंह भदौरिया के नेतृत्व में चार गा़ि़डयों में सवार भारी पुलिस बल ने ढेंगदा स्थित गौशाला पहुंकर तलाशी ली। बाद में गौशाला के सेवादारों से पुलिस ने लिखित में लिया कि नारायण सांई यहां नहीं आए हैं। अगर आएंगे तो हम उसकी सूचना पहले पुलिस को देंगे। गौशाला पहुंचने वाले पुलिस अधिकारियों एसडीओपी के अलावा टीआई मुनेश राजोरिया, देहात थाना प्रभारी बीएस यादव, उपनिरीक्षक सुदेश कुमार एवं दीप्ति चौहान भारी पुलिस बल मौजूद था।

पलंग की प्लाई उठाकर भी ढूंढा

नारायण सांई को तलाशने ढेंगदा गौ-शाला पहुंची पुलिस ने संत एकांतवास, जिसका ताला या तो आसाराम या फिर नारायण सांई के आने पर ही खोला जाता है, को भी खुलवाकर देखा। समर्थकों द्वारा मना करने के बाद भी न सिर्फ पुलिस ने इसमें प्रवेश किया, बल्कि कुटिया में बिछे पलंग की प्लाई उठाकर भी नारायण सांई को तलाशा।

पत्रकारों-सेवादारों में हुई बहस

नारायण सांई की मोबाइल लोकेशन मिलने की खबर से ही मीडिया सक्रिय हो गया और वह ढेंगदा स्थित आश्रम में पहुंच गया। यहां सेवादारों और पत्रकारों के बीच बहस भी हुआ। सेवादार पत्रकारों को अंदर जाने से रोक रहे थे, जबकि पत्रकार सिर्फ आश्रम के विजुअल व फोटो लेना चाहते थे। इस विवाद के बीच पत्रकारों ने वहां से निकल आए।

रानीपुरा में भी ढूंढा नारायण सांई को

कराहल रानीपुरा के जंगल में बने आसाराम के आश्रम में भी नारायण सांई की तलाश में पुलिस वहां पहुंची और वहां उनके होने की संभावनाओं को तलाशा। इस दौरान पुलिस सिविल ड्रेस में रानीपुरा आश्रम की निगरानी करती रही। अफवाह तो यहां तक फैली कि पुलिस ने नारायण सांई को मोराई से गिरफ्तार कर लिया है।

'नारायण सांई के श्योपुर होने की खबर मीडिया चैनलों सहित अन्य साधनों से मिली थी, इसीलिए ढेंगदा स्थित आश्रम में पहुंचकर तालाशी ली गई, लेकिन वहां नारायण सांई नहीं मिले।

-अशोक सिंह भदौरिया

एसडीओपी श्योपुर

'आसाराम के पुत्र नारायण सांई के श्योपुर आने की गलत अफवाह उ़़डाकर आश्रम को बदनाम किया जा रहा है। नारायण सांई जब भी आएंगे, तब चोरी छिपे नहीं, बल्कि खुलेआम आएंगे।

-प्रभूदयाल

सेवादार आसाराम गौशाला

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर