गुजरात में भारी बारिश की भेंट चढ़ गए 9 बब्बर शेर, कई लापता
गुजरात में भारी वर्षा और बाढ़ से गिर जंगल के शेरों के मरने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के अमरेली जिले में चार और शेर मृत पाये जाने के बाद मरने वाले एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
By Sudhir JhaEdited By: Updated: Sun, 28 Jun 2015 10:07 AM (IST)
अहमदाबाद। गुजरात में भारी वर्षा और बाढ़ से गिर जंगल के शेरों के मरने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के अमरेली जिले में चार और शेर मृत पाये जाने के बाद मरने वाले एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
अमरेली जिले में उप वन संरक्षक एम आर गुज्जर ने कहा, वन विभाग की एक टीम को चार वर्षीय शेरनी और शेर का शव जिले के लिलिया तहसील के इंगरोला गांव में मिला। उन्होंने कहा, हमें पांच वर्षीय एक शेर का शव लिलिया तहसील के पिपरादी गांव से भी मिला । उन्होंने बताया कि शेरों की मौत शेतरूंजी नदी की धारा में डूबकर हुई जो कि गिर वन्यजीव अभयारण्य के पास से बहती है। भावनगर के उप वन संरक्षक जी एस सिंह ने कहा, एक और शेर का शव भावनगर जिले के पालीताना तहसील के पिंगली गांव में मिला। गुज्जर के अनुसार वन विभाग को इसके साथ ही एक कालाहिरण, दो चित्तीदार हिरण और 70 नीलगाय भी मृत मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले पांच शेर मृत मिले थे। पढ़ेंः डरना मना है, यह शेर नहीं कुत्ता है