चिदंबरम बोले, मोदी के नेतृत्व में भी हारेगी भाजपा
हमेशा हमलावर रहने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस बार वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने हमला बोला है। उन्होंने मोदी को विघटनकारी शख्स करार दिया। साथ ही, कहा कि भाजपा का रंग-ढंग नहीं बदला है। भाजपा देश की धर्मनिरपेक्ष व समावेशी विचारधार के खिलाफ है। जनता अगले लोकसभा चुनाव में उसे फिर नकार कर देगी। मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड से 15,000 गुजराती तीर्थयात्रियों को बचाने के दावों को वित्त मंत्री ने मिथक कहकर खारिज कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि विकास के गुजरात मॉडल को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
नई दिल्ली। हमेशा हमलावर रहने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस बार वित्ता मंत्री पी. चिदंबरम ने हमला बोला है। उन्होंने मोदी को विघटनकारी शख्स करार दिया। साथ ही, कहा कि भाजपा का रंग-ढंग नहीं बदला है। भाजपा देश की धर्मनिरपेक्ष व समावेशी विचारधार के खिलाफ है। जनता अगले लोकसभा चुनाव में उसे फिर नकार कर देगी। मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित उत्ताराखंड से 15,000 गुजराती तीर्थयात्रियों को बचाने के दावों को वित्ता मंत्री ने मिथक कहकर खारिज कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि विकास के गुजरात मॉडल को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
चिदंबरम ने सीबीआइ की स्वायत्ताता पर कैबिनेट के फैसले को लेकर की गई वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली की टिप्पणी को जल्दबाजी बताया। पीएम बनने की संभावनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सीमाएं पता हैं। भाजपा पर हमला करते हुए चिदंबरम ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी एक बार फिर समान नागरिक संहिता, अयोध्या और अनुच्छेद 370 जैसे विघटनकारी मुद्दों को उछाल रही है। मोदी को भाजपा प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके चलते उनकी ही पार्टी में शीर्ष स्तर पर विद्रोह हुआ। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर मोदी पीएम उम्मीदवार होते हैं तो देश की जनता का बड़ा हिस्सा भाजपा के पक्ष में वोट देने से हिचकेगा।'