84 पर राहुल के बयान पर बरसे भाजपा-अकाली
सिख दंगों पर दिए बयान को लेकर भाजपा-अकाली दल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। अकाली दल नेता नरेश गुजराल ने इसे सिखों के साथ मजाक करार दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने गुजरात दंगों से 1984 की तुलना को पूरी तरह गलत ठहराया। हालांकि, कांग्रेस ने राहुल के बयान का बचाव करते हुए गुजरात दंगों के लिए भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को दोषी बताया है।
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। सिख दंगों पर दिए बयान को लेकर भाजपा-अकाली दल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। अकाली दल नेता नरेश गुजराल ने इसे सिखों के साथ मजाक करार दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने गुजरात दंगों से 1984 की तुलना को पूरी तरह गलत ठहराया। हालांकि, कांग्रेस ने राहुल के बयान का बचाव करते हुए गुजरात दंगों के लिए भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को दोषी बताया है। कांग्रेस ने कहा कि गुजरात दंगों के लिए राज्य की मंत्री जेल में हैं, जबकि प्रधानमंत्री और उनके पार्टी नेता उसके लिए माफी मांग चुके हैं।
अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने मंगलवार को कहा कि 1984 के दंगों में पांच हजार से ज्यादा सिखों का कत्ल हुआ। लोगों को टायर गले में डालकर और कैरोसिन के डिब्बे छिड़क कर जला दिया गया। मां और बच्चों के सामने लोगों को मारा गया। तीन दिन तक कांग्रेस के लोग खुलेआम कत्ल कराते रहे और तब के प्रधानमंत्री जान-बूझकर खामोश बैठे रहे। दिल्ली में पुलिस और सेना का एक कारतूस नहीं चला।