आतंकी हमले में सरपंच सहित तीन की हत्या
लोकसभा चुनाव में खलल डालने के लिए आतंकियों ने फिर नापाक हरकत की। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग संसदीय सीट पर मतदान से ठीक दो दिन पहले सोमवार को आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल में दो हमले कर कांग्रेस के एक सरंपच व नंबरदार सहित तीन लोगों की हत्या कर दी। ये दोनों हमले बीस मिनट के अंतराल पर हुए। देर रात
अनंतनाग, जाब्यू। लोकसभा चुनाव में खलल डालने के लिए आतंकियों ने फिर नापाक हरकत की। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग संसदीय सीट पर मतदान से ठीक दो दिन पहले सोमवार को आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल में दो हमले कर कांग्रेस के एक सरंपच व नंबरदार सहित तीन लोगों की हत्या कर दी। ये दोनों हमले बीस मिनट के अंतराल पर हुए। देर रात आतंकियों ने एक और सरपंच पर हमला किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने सीआरपीएफ और सेना के साथ मिलकर आतंकियों को जिंदा अथवा मुर्दा पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चला रखा है।
कश्मीर में आतंकी संगठन अल बदर, हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर ने चुनावों में भाग लेने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दे रखी है। अलगाववादी भी चुनाव बहिष्कार का राग छेड़े हुए हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंधों की धज्जियां उड़ाते हुए स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे त्राल के अमलर गांव में दाखिल हुआ। आतंकियों ने गांव के नंबरदार मुहम्मद अनवर खांडे को उसके मकान से बाहर बुलाया और उसपर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। इसके बाद बटगुंड गांव में गोलियों की आवाज गूंजी। वहां आतंकियों ने सरंपच गुलाम नबी मीर और उसके बेटे फिरदौस की हत्या कर दी। रात सवा दस बजे हकरपोरा गांव में आतंकियों ने फिर एक सरपंच बशीर अहमद मलिक के मकान पर हमला किया, लेकिन सरपंच भाग निकला।