Move to Jagran APP

अजित जोगी के बाद गुरुदास कामत ने भी कांग्रेस छोड़ी

गुरुदास कामत ने कहा कि मैं दस दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिला था तथा पार्टी छोड़ने की इच्छा जताई थी

By anand rajEdited By: Updated: Tue, 07 Jun 2016 10:37 AM (IST)
Hero Image

मुंबई (आइएएनएस/ प्रेट्र)। कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पांच बार सांसद रह चुके गुरुदास कामत ने भी सोमवार को कांग्रेस छोड़ दी। इससे पहले दिन में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पार्टी को अलविदा कह दिया था।कामत ने राजनीति से संन्यास लेने की भी घोषणा की है।

देर रात जारी बयान में गुरुदास कामत ने कहा कि मैं दस दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिला था तथा पार्टी छोड़ने की इच्छा जताई थी। इसके बाद मैंने सोनिया और राहुल गांधी को इस आशय के पत्र भी लिखे थे लेकिन जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा, पिछले कई माह से मैं सोच रहा था कि अब पिछली सीट पर बैठ जाना चाहिए ताकि अन्य को आगे आने का अवसर मिल सके।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस से बगावत कर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी ने बनाई नई पार्टी

बता दें कि 61 वर्षीय कामत मुंबई उत्तर-पूर्व से पांच बार (1984, 1991, 1998, 2004 और 2009) लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। वह मनमोहन सिंह सरकार में दूरसंचार और सूचना तकनीक मंत्री रह चुके हैं। वह मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें