केजरीवाल को कभी पद से हटाने की मांग नहीं की: योगेन्द्र यादव
आम आदमी पार्टी की आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। 'आप' के ही नेता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक योगेंद्र यादव पर आरोप लगा रहे हैं कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। हालांकि योगेंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने कभी केजरीवाल
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। 'आप' के ही नेता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक योगेंद्र यादव पर आरोप लगा रहे हैं कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। हालांकि योगेंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने कभी केजरीवाल को संयोजक या मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग नहीं की है। योगेंद्र, प्रशांत भूषण और शांति भूषण पर फैसला 'आप' की कार्यकारिणी की बैठक में लिया जाएगा। इस बैठक में प्रशांत भूषण उपस्थित नहीं रहेंगे।
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में योगेंद्र यादव ने खुद को षड़यंत्रकर्ता नहीं साजिश का शिकार बताया। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी पार्टी के किसी सदस्य पर कोई आरोप नहीं लगाया, बल्कि उल्टा मुझ पर ही कई आरोप लगते रहे हैं। मैंने केजरीवाल को कभी संयोजक पद से हटाने की मांग नहीं की थी, बल्कि जब केजरीवाल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पद से हटने की पेशकश रखी, तो प्रशांत के साथ मैंने उसका कड़े शब्दों में विरोध किया था।'पढ़ें: प्रशांत व योगेंद्र चाहते थे दिल्ली में चुनाव हार जाए 'आप': दुर्गेश
इसे भी पढ़ें: मतभेद की अटकलें, केजरीवाल ने संयोजक पद से दे दिया था इस्तीफा