मोदी के लाहौर दौरे से आग बबूला हुआ हाफिज सईद, कहा क्यों किया इस कदर इस्तकबाल
भारत के खिलाफ हमेशा जहर उगलने वाला और 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर बौखला गया है।
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ हमेशा जहर उगलने वाला और 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर बौखला गया है। नवाज शरीफ और मोदी मुलाकात पर सवाल उठाते हुए उसने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पूछा है कि उन्होंने मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता क्यों दिया?
सोशल साइट ट्विटर पर अपना एक एक वीडियो जारी करते हुए हाफिज ने कहा है कि- " आज मोदी की पाकिस्तान यात्रा ने पाकिस्तानियों के दिल दुखा दिए, पाकिस्तान आने से पहले उसने अफगानिस्तान में पाकिस्तान को दहशतगर्दी का सबसे बड़ा जिम्मेदार करार दिया। अफगानिस्तान की मसाइल को पाकिस्तान की तरफ मंसूर करके अफगानियों को पाकिस्तान के खिलाफ खूब भड़काया और वहां के बाद वह लाहौर पहुंचा और नवाज शरीफ की ज्यादती दोस्ती के बुनियाद पर उनको मुबारकवाद देने के लिए यहां पहुंचा। ये सारी चीजें तकलीफ देह और परेशान करने वाली है।"
मोदी से सरप्राइज विजिट को पाकिस्तान ने बताया सद्वभावना
3 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में हाफिज से आग उगलते हुए कहा कि "ये वही मोदी है जिसने कुछ दिन पहले बांग्लादेश में जाकर पाकिस्तान को तोड़ने का एलान किया था और स्वीकार किया था कि मैं भी उन लोगों में शामिल हूं, जिन्होंने पाकिस्तान को तोड़ा था। इस शख्स ने पाकिस्तान में तबाही फैलाने और दहशतगर्दी फैलाने के लिए बड़ी-बडी सेनाओं को लगाया और मोदी कोई मौका नहीं छोड़ते पाकिस्तान के खिलाफ जहर उगलने का।"
सईद यही नहीं रुका उसने कहा कि "16 दिसंबर, 2014 को पेशावर में पब्लिक स्कूल पर हुए हमले में भी मोदी का ही हाथ था। उसने कहा कि वह नवाज शरीफ से कहना चाहता है कि दोस्ती अपनी जगह पर है लेकिन पाकिस्तान के दुश्मन का स्वागत ऐसे नहीं होना चाहिए।"
कांग्रेस का आरोप, सज्जन जिंदल की पहल पर हुई मोदी-शरीफ की मुलाकात
सईद ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापते हुए कहा है कि कश्मीर में हालात अच्छे नहीं हैं, कश्मीरियों का हवाला देते हुए हाफिज सईद ने कहा कि- "कश्मीरी पूछ रहे हैं कि मोदी का इस तरह इस्तकबाल क्यों किया गया? क्या ज्यादती दोस्ती पर कश्मीर कुर्बान कर दिया जाएगा, क्या पाकिस्तान के वफाद को कुर्बान कर दिया जाएगा? पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मुल्क की कौम को ये बताना चाहिए कि उन्होंने मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता क्यों दिया।"