हाफिज और सलाउद्दीन ने भारत को दी दिल्ली तक आतंकी हमला करने की धमकी
आतंकी हाफिज सईद और सैयद सलाउद्दीन ने बुरहान वानी की मौत के बाद भारत में हमले तेज करने की धमकी दी है। इनका कहना है कि वह अब दिल्ली में भी हमला कराने से नहीं चूकेंगे।
नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दन ने आतंकियों से भारत में हमले तेज करने को कहा है। दोनों आतंकी संगठनों द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में आयोजित एक सभा में जैश के प्रमुख हाफिज सईद और हिजबुल प्रमुख सलाउद्दीन ने कहा कि कश्मीर की आजादी के लिए यह जंग जारी रहेगी। इस दौरान इन दोनों ही आतंकियों ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। यह सभा आतंकी बुरहान वानी को दफनाए जाने से कुछ पहले ही आयोजित की गई थी।
मीडिया में आए एक वीडियो में हाफिज ने वानी को एक शहीद बताते हुए कहा कि उसकी मौत पर आज पूरा कश्मीर रो रहा है। वानी की हत्या के बाद उसके दुख से आज पूरा कश्मीर जल रहा है। लोग सड़कों पर निकलकर भारत से आजादी मांग रहे हैं। उसने कहा कि वानी के बाद भारतीय सेना के हाथों कई कश्मीरी मौत के घाट उतार दिए गए हैं। इस मौके पर उसने पाकिस्तान की सरकार से कश्मीर मामले में हस्तक्षेप करने और इसको विश्व मंच पर उठानेे की भी बात कही।
केन्या में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए पूरी वित्तीय मदद देगा भारत
वहीं सलाउद्दन ने इससे पूर्व की गई एक प्रेस कांफ्रेंस में भारत को और अधिक आतंकी हमलों के लिए धमकी भी दी। उसने कहा कि आने वाले दिनोंं में भारत में आतंकी हमलों में तेजी हागी। यह हमले भारतीय सेना और अधिकारियों पर किए जांएगे। उसने साफतौर पर कहा कि पठानकोट हमले के बाद यह बात साबित हो गई है कि हमारे आतंकी भारतीय सेना पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उसने यह भी कहा कि यदि भारतीय सेना ने कश्मीर में कार्रवाई की तो दिल्ली में भी वह आतंकी हमले कराने से नहीं चूकेगा।
नवाज ने की बुरहान वानी की मौत की निंदा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकी बुरहान वानी की मौत की निंदा की है। पीएमओ से जारी एक बयान में उन्होने इसको गैरकानूनी हत्या करार दिया है।
केन्या में पीएम मोदी ने कहा- ऐसा लग रहा है जैसे मिनी हिंदुस्तान में आए हैं
स्पेन: बुलफाइटिंग में वाइफ के सामने गई प्रोफेशनल बुलफाइटर की जान
ब्रिटेन के पूर्व डिप्टी पीएम प्रेसकॉट ने इराक युद्ध को बताया 'गैरकानूनी'