लाखों लोगों को मिलेगा ग्राम उदय से भारत उदय योजना का लाभ: खट्टर
हरियाणा स्वर्ण जयंती पचांयत सम्मेलन के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि ग्राम उदय से भारत उदय योजना का लाभ लाखों लोगों तक पहुंचेगा।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2016 03:36 PM (IST)
गोहना (हरियाणा) (जेएनएन)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज हरियाणा के गोहना में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। वह यहां पर हरियाणा स्वर्ण जयंती पचांयत सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम से लाखों करोड़ की योजनाओ का लाभ लोगों तक पहुंचेगा।
अपने संबोधन में उन्हाेंने कहा कि हरियाणा में विकास के लिए इस बार 28 प्रतिशत तक बजट को बढ़ाया गया है। इसके अलावा गरीब परिवारो को मकान दिलाना, प्रदेश में एक लाख कच्चे मकानों को पक्का करवाने के लिए जरूरतमंदों को डेढ लाख रुपए की राशि भी जाएगी। वहीं गलियों की मरम्मत और उन्हें पक्का करने के लिए भी पांच हजार करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। देश में बढ़ रही पानी की समस्या को देखते हुए उन्होंने राज्य के ऐसे इलाकों में जहां पानी की किल्लत है, वहां टैंकरों से पानी भिजवाने का वादा किया है। वहीं महाग्राम पंचायत के अंतर्गत 120 पंचायत में सीवरेज और पानी सप्लाई की सुविधा होगी।दंगों के बाद जाटलैंड में आज ताकत दिखाएगी भाजपा सीएम ने कहा कि इस साल एक हजार गावों में ग्राम सचिवालय बनाए जाएंगे। साथ ही करीब 2500 गांवों में इंटनेट सेवा शुरू की जाएगी। वहीं हर गांव की वेबसाइट इस साल के अंत तक बनेगी और सभी जानकारी मिलेंगी। इस मौके पर उन्होंने गांवों को उनके विकास और जागरुकता के मुताबक इंसेंटिव देने की भी बात कही है। इसके तहत यदि गांव के हर घर में शौचालय होगा तो उस गांव को एक लाख रुपये और यदि ब्लॉक के सभी गांवा निर्मल होंगे तो ब्लॉक को 5 लाख मिलेंगे और जिला निर्मल होने पर तो जिले को 20 लाख रुपये दिए जायेंगे।