Move to Jagran APP

भूमि अधिग्रहण पर अन्ना ने दी मोदी को बहस की चुनौती

भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर राजग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले अन्ना हजारे ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती दी है। उनका कहना था कि वह कैमरे पर विधेयक से जुड़े सभी विवादास्पद मुद्दों को लेकर पीएम से सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं।

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Thu, 26 Mar 2015 06:06 PM (IST)
Hero Image

पुणे। भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर राजग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले अन्ना हजारे ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती दी है। उनका कहना था कि वह कैमरे पर विधेयक से जुड़े सभी विवादास्पद मुद्दों को लेकर पीएम से सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं। अन्ना के अनुसार, ' लोगों को यह खुली बहस देखने दें और सच्चाई से वाकिफ होने दें।'

गांधीवादी नेता गुरुवार को महाराष्ट्र के जिला अहमदनगर स्थित अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अन्ना से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें बिल विरोधियों को बहस की चुनौती दी गई है।

उन्होंने कहा, 'गडकरी का होमवर्क कमजोर है। हम बिल से जुड़े सभी विवादास्पद मुद्दों को लेकर पीएम से कैमरे पर खुली बहस करने के लिए तैयार हैं। बकौल अन्ना, 'लोगों को यह बहस देखने दीजिए ताकि वे सच्चाई से वाकिफ हो सकें।'

पूर्व में गडकरी ने अपने बयान में कहा था कि सरकार बिल के सभी पहलुओं पर बहस करने की इच्छुक है। केंद्रीय मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से सहित अन्ना हजारे को किसी भी मंच पर खुली बहस करने की चुनौती दी थी।

पढ़ें : भूमि अधिग्रहण बिल पर देश को किया जा रहा है गुमराह : अन्ना

पढ़ें : लैंड बिल पर गडकरी ने दिया सोनिया व अन्ना को खुली बहस का न्योता