दुर्घटना पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करेंगी हेमा मालिनी
हेमा को उनकी बेटी ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी जयपुर के फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी कराकर चार्टर्ड विमान से मुंबई ले आए।
By Murari sharanEdited By: Updated: Sat, 04 Jul 2015 08:26 PM (IST)
मुंबई। जयपुर-आगरा हाईवे पर गुरुवार रात दौसा के पास हुए सड़क हादसे में घायल मथुरा की भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी शनिवार को मुंबई स्थित अपने आवास पर पहुंच गई।
हेमा को उनकी बेटी ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी जयपुर के फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी कराकर चार्टर्ड विमान से मुंबई ले आए। मुंबई पहुंचते ही भाजपा सांसद की ओर से सड़क हादसे में बेटी गंवाने वाले घायल परिजनों की आर्थिक मदद करने की घोषणा की गई। ईशा देओल ने मदद करने की बात कही।अच्छा इंसान होने के नाते मदद करेंगे जुहू स्थित अपने आवास के बाहर हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने पत्रकारों से कहा, 'मेरी मां सड़क दुर्घटना पीड़ित परिजनों की मदद करेंगी। वह यह मदद इसलिए नहीं करेंगी क्योंकि वह एक नेता हैं बल्कि एक अच्छा इंसान होने के नाते उन्होंने पीड़ित परिजनों की मदद करने का फैसला किया है।'
दौसा की दुर्घटना में हेमा की तेज रफ्तार मर्सिडीज एक ऑल्टो से टकरा गई थी, जिससे ऑल्टो में सवार चार वर्षीय बच्ची सोनल की मौत हो गई। बच्ची के पिता, मां, भाई और ताई बुरी तरह घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे में घायल बच्ची को अस्पताल न पहुंचाने और पीड़ित परिजनों का हाल नहीं पूछने को लेकर हेमा मालिनी की आलोचना हो रही है।दुर्घटना भयावह थी, कोई बात करने की स्थिति में नहीं था
इस पर ईशा का कहना था, 'जब एक्सीडेंट हुआ तब मम्मी की जो कंडीशन थी, वो किसी और के बारे में कैसे सोच सकती थीं...कोई भी नहीं सोच पा रहा था...पर हमें अफसोस है उस परिवार ने अपना खोया है।' हेमा की बेटी के अनुसार, 'जब हादसा हुआ तब मम्मी सो रही थीं। उन्होंने गाड़ी में सवार सभी से सीट बेल्ट पहनने के लिए कह रखा था। लेकिन अचानक पीछे से जोर का धक्का लगा।' बकौल ईशा, 'दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कोई बात करने या सोचने की स्थिति में नहीं था।'फिलहाल आराम करेंगी हेमा भाजपा सांसद के स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने बताया, 'डॉक्टरों ने मम्मी को घर पर पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है। वह पहले से बेहतर हैं। वह फाइन हैं। अभी वह आराम करना चाहती हैं। एक-दो दिनों तक लोगों से नहीं मिलेंगी। उसके बाद ही किसी से मिलना संभव हो पाएगा।'