...तो खून की नदी बहेगी : हेमंत सोरेन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल झूठे सपने दिखाकर झारखंड पर कब्जा जमाने की फिराक में है, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कभी पूरा नहीं होने देगा।
By Sachin kEdited By: Updated: Mon, 24 Nov 2014 10:52 PM (IST)
आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल झूठे सपने दिखाकर झारखंड पर कब्जा जमाने की फिराक में है, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कभी पूरा नहीं होने देगा। भाजपा इस ताक में है कि सीएनटी एक्ट को समाप्त कर व श्रम अधिनियम में संशोधन कर यहां की जमीन को मनमाने तरीके से अधिगृहीत किया जाए। पंचायत से पूछने की जरूरत नहीं रहे। जो जमीन के मालिक हैं, वह अपनी ही जमीन पर काम करने को मजबूर हो जाएं। यदि ऐसा हुआ तो खून की नदी बहेगी।
ये बातें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में सरायकेला के झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। सोरेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव राज्य की दशा-दिशा निर्धारित करेगा लेकिन पांच चरणों में चुनाव कराने में षडयंत्र की बू आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी आई है, लेकिन यह भाजपा सरकार के कारण नहीं हुआ है। जहां से तेल आता है, वहीं पेट्रोल 15 व डीजल पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। भाजपा के पास बताने को कोई मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री की जन धन योजना लूट योजना बनकर रह गई है। किसान विकास पत्र के माध्यम से काला धन छुपाने का नया काम शुरू किया गया है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसने फर्जी प्रमाण पत्र धारी को देश का शिक्षामंत्री बना दिया। सोरेन ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आस्ट्रेलिया में बैठकर स्टेट बैंक से अडानी को कर्ज दिलाया, ताकि अडानी 6200 करोड़ के कोल ब्लॉक को खरीद सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य बनाया है तो हम ही संवारेंगे।
सभा को पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, राजद प्रदेश सचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह व रेशमी मुर्मू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी, रंजीत प्रधान, अमृत महतो, पितोवास प्रधान, गुरुचरण मुखी, राजू गिरी आदि उपस्थित थे। पढ़ेंः पीं-पीं वाला बटन जोर से दबाना ताकि इटली तक झटके लगे