डेरा प्रमुख के खिलाफ एक और सीबीआइ जांच
पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जिनके खिलाफ सीबीआइ पहले ही हत्या व दुष्कर्म मामले की जांच कर रही है, को सुझाव दिया है कि वह कानून का पालन करे न कि खुद का कानून बनाएं और पेशी के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने
By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Wed, 24 Dec 2014 09:37 AM (IST)
दयानंद शर्मा, चंडीगढ़। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जिनके खिलाफ सीबीआइ पहले ही हत्या व दुष्कर्म मामले की जांच कर रही है, को सुझाव दिया है कि वह कानून का पालन करे न कि खुद का कानून बनाएं और पेशी के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करें।
न्यायमूर्ति के. कन्नन ने यह प्रतिक्रिया 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के ढाई साल से लंबित एक मामले में अपना फैसला सुनाते हुए दी। कोर्ट ने डेरा प्रमुख के खिलाफ जांच सीबीआइ को सौंपते हुए आदेश दिया कि वो इस मामले में एफआइआर दर्ज करे। खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि जांच को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा और मामले की जांच की निगरानी खुद हाईकोर्ट करेगी। किसी भी मामले में यदि जांच प्रभावित होने की आशंका हो तो कोर्ट के पास अधिकार है कि उस मामले को अन्य जांच एजेंसी को रेफर कर सकता है। इस मामले में भी डेरा प्रमुख के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं और ऐसे में मामले की जांच प्रभावित होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। अपने निर्देशों में कोर्ट ने कहा कि सीबीआइ दो माह के भीतर अपनी प्रथम स्टेटस रिपोर्ट दो मार्च तक पेश करे।
गौरतलब है कि फतेहाबाद निवासी हंसराज चौहान ने जुलाई, 2012 में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि उनके और अन्य 400 साधुओं को भगवान से मिलवाने के नाम पर डेरा प्रमुख ने नपुंसक बना दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर जब जांच हुई तो पाया गया कि उसको नपुंसक बनाया गया है।‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ का ट्रेलर वायरल
डेरा प्रमुख की आने वाली फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ का ट्रेलर इंटरनेट पर वायरल हो गया है। सबसे ज्यादा क्लिक 2.38 मिनट के ट्रेलर को मिले हैं। महज चार दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को दस लाख से ज्यादा क्लिक मिल चुके हैं। इसके अलावा छह दिन पहले डाले गए 1.07 मिनट के ट्रेलर को करीब पांच लाख लोगों ने देखा।
डेरा प्रमुख की आने वाली फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ का ट्रेलर इंटरनेट पर वायरल हो गया है। सबसे ज्यादा क्लिक 2.38 मिनट के ट्रेलर को मिले हैं। महज चार दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को दस लाख से ज्यादा क्लिक मिल चुके हैं। इसके अलावा छह दिन पहले डाले गए 1.07 मिनट के ट्रेलर को करीब पांच लाख लोगों ने देखा।