फिर बढ़ी सलमान खान की मुश्किल, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
काले हिरण मामले में सलमान खान की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। जोधपुर हाईकोर्ट ने सलमान की याचिका को खारिज कर दिया है।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Wed, 29 Oct 2014 09:24 PM (IST)
जयपुर। जोधपुर हाई कोर्ट ने बुधवार को स्टार अभिनेता सलमान खान की उस पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने काले हिरण शिकार प्रकरण व अवैध हथियार मामले दोनों की सुनवाई साथ-साथ करने की अपील की थी। सलमान खान पर काले हिरणों का शिकार करने के साथ अवैध हथियार रखने का भी मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पूर्व निचली अदालत व जिला अदालत में यह याचिका खारिज हो चुकी थी। इसी मामले में सलमान इस साल 29 जनवरी को निचली अदालत में सुनवाई के लिए पेश हुए थे।
अभिनेत्रियों की फिर हुई पहचान काले हिरण शिकार प्रकरण में फंसी अभिनेत्रियों तब्बू, सोनाली बेंद्रे व नीलम की पहचान दूसरे गवाह ने भी कर ली है। जोधपुर की निचली अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान गवाह मांगीलाल ने कहा कि 1998 में कांकाणी क्षेत्र में काले हिरण के शिकार के दौरान गोली चलने की आवाज के बाद जब मौके पर पहुंचा, तो सलमान खान जिप्सी चला रहे थे और तीनों अभिनेत्रियां पीछे बैठी हुई थीं। तीनों लगातार दो दिन से अदालत में पेश हो रही हैं। इससे पूर्व मंगलवार को गवाह शेराराम ने भी तीनों की पहचान कर ली थी। सलमान खान ने अदालत में हाजिरी माफी की अर्जी लगाई हुई है।पढ़ेंः 18 नवंबर को सलमान के परिवार में डबल सेलिब्रेशन