घर से भागी हिंदू युवती ने शादी के लिए मुस्लिम प्रेमी के सामने रखी ये शर्त
बीए की पढ़ाई कर रही युवती ने कहा कि वह मर्जी से 5वीं पास युवक के साथ घर से भागकर गई। उसके साथ जबरदस्ती नहीं हुई। वह प्रेमी मोहसिन से विवाह करना चाहती है, लेकिन!
जयपुर, ब्यूरो। तथाकथित लव जिहाद मामले में शायद पहली बार किसी युवती ने अन्य धर्म के युवक के साथ शादी करने के लिए कोर्ट के समक्ष शर्त रखी है। मामला राजस्थान के जोधपुर का है। यहां हिंदू युवती ने कोर्ट में दिए अपने बयान में कहा कि जब तक उसका प्रेमी हिंदू धर्म नहीं अपना लेता, तब तक वह उससे शादी नहीं करेगी।
रविवार को घर से भागे युवक-युवती को काफी तलाशने के बाद पुलिस जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने लेकर पहुंची। दोनों ने पूछताछ में आपस में प्रेम करने की बात स्वीकारी, लेकिन दोनों के ही परिजन एक-दूसरे को अपनाने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने युवक-युवती को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर बयान करवाए।
बीए की पढ़ाई कर रही युवती ने कहा कि वह मर्जी से 5वीं पास युवक के साथ घर से भागकर गई थी। उसके साथ जबरदस्ती नहीं हुई। वह अपने प्रेमी मोहसिन से विवाह करना चाहती है, लेकिन इसके लिए उसे हिंदू धर्म अपनाना होगा। उसने कहा कि मोहसिन जब तक हिंदू धर्म नहीं अपना लेता, तब तक वह उसका इंतजार करेगी। युवती ने अपनी बुआ के घर जाने की इच्छा जताई, इस पर मजिस्ट्रेट ने उसे भेज दिया। मोहसिन जोधपुर में ही ऑटो चलाता है। मोहसिन ने भी अपने परिजनों के साथ रहने से इनकार कर दिया।
हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
इधर, इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महामंदिर पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि एक धर्म विशेष के युवक हिंदू युवतियों को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसा रहे हैं।