Move to Jagran APP

गृह मंत्रालय ने लिया जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य का जायजा

जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा और एनआईटी जैसी हालिया घटनाओं से उत्पन्न हुए तनाव के बीच कल केंद्र सरकार ने राज्य के वर्तमान परिदृश्य का जायजा लेने के एक उच्चस्तरीय बैठक की।

By kishor joshiEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2016 08:00 AM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर घाटी में हंदवाड़ा की घटना से पैदा हुए तनाव के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया। सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। लगभग एक घंटे तक जारी रही इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था में और सुधार लाने के उपायों पर चर्चा हुई।

पढ़ें: हंदवाड़ा मामले की जांच शुरू, दो सप्ताह में आएगी रिपोर्ट

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि बैठक में एनआइटी श्रीनगर में टी-20 विश्व कप मुकाबले में भारत की हार के बाद कश्मीरी व गैर कश्मीरी छात्रों के बीच मारपीट, गैर कश्मीरी छात्रों के पलायन, हंदवाड़ा की घटना और आतंकी संगठनों में स्थानीय युवकों की भर्ती पर विशेष चर्चा हुई। इस दौरान विस्थापित कश्मीरी पंडितों की कश्मीर घाटी में वापसी और उनके पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों पर भी दोनों पक्षों ने बातचीत करते हुए इसमें और तेजी लाने पर जोर दिया।

पढ़ें: अलगाववादियों के इशारे पर चलता है एनआइटी : छात्र

बैठक में राज्य के प्रमुख गृह सचिव आरके गोयल ने राज्य पुलिस के आधुनिकीकरण, महिला पुलिस थानों की स्थापना व नई पुलिस वाहिनियों के गठन में केंद्र से सहयोग का आग्रह किया। गृह मंत्रालय की तरफ से बैठक में विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा एम सिंगला और संयुक्त सचिव कश्मीर राजित पुनहानी भी मौजूद रहे।